G News 24:संपूर्ण हिंदू समाज ने मिलकर विक्रम संवत तिथि के हिसाब से मनाया जन्मोत्सव

 महाराणा प्रताप जी की जयंती के अवसर पर…

संपूर्ण हिंदू समाज ने मिलकर विक्रम संवत तिथि के हिसाब से मनाया जन्मोत्सव

ग्वालियर।अंग्रेजी तिथि के अनुसार अभी तक  9 मई को महाराणा प्रताप का जन्म उत्सव मनाया जा रहा था लेकिन मध्यप्रदेश में संपूर्ण समाज के लोगों ने महाराणा प्रताप के जन्म उत्सव पर अवकाश की मांग की थी जिसको लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने 22 मई को विक्रम संवत के हिसाब से अवकाश घोषित किया है।अतः आज से ग्वालियर चंबल संभाग संपूर्ण मध्यप्रदेश के समाज ने यह निर्णय भी लिया है कि अब से प्रत्येक वर्ष प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप के जन्मोत्सव के अवसर पर प्रतिवर्ष 22 मई को ही उत्सव मनाया। राष्ट्रीय हिंदू एकता संगठन भारत के संस्थापक धर्मेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि नवीन पार्क पाताली हनुमान से लेकर हजीरा होते हुए श्याम मंदिर होते हुए गोले के मंदिर तक ग्वालियर के सर्व समाज ने मिलकर महाराणा प्रताप के जन्म उत्सव का आयोजन वाहन रैली निकालकर किया और जिस प्रकार से महाराणा प्रताप ने सभी जाति एवं वर्ग के लोगों की रक्षा करते हुए देश की एकता एवं अखंडता के लिए कार्य किया और अपना सर्वस्व निछावर किया।

इसी प्रकार क्षत्रिय समाज के युवाओं को सभी को समान रूप से सम्मान देना चाहिए मुख्य रूप से आयोजन करता ,मोनू बिजौरा,मुन्न चौहान,पिंटो चौहान,अनूप जादौन,भोलू चौहान,मुकेश तोमर विपिन भदौरिया,रामराज भदौरिया,बॉबी शेखावत,श्यामू ठाकुर,वेद प्रकाश सिंह राजावत आशुप्रताप सिंह राजावत दुर्गेश सिंह भदौरिया राजू सिंह राजावत,डोलू राजावत,सुरजीत सिंह राजावत,आशीष तोमर,विशाल विषेन,सुनील राठौड़ एवं सैकड़ों युवा साथियों ने सभी हिन्दू समाज के मित्रों के साथ 486 वा जन्म जयंती पर नवीनपार्क पाताली हनुमान से हजीरा होते हुए मनोरंजन मैदान होते हुए गोले के मंदिर तक विशाल वाहन रैली का आयोजन किया और रैली का समापन अमर बलिदानी महाराणा प्रताप की प्रतिमा गोले के मंदिर पर पहुंचकर फूल माला अर्पित की एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया और प्रसाद वितरण कर किया मार्ग में वरिष्ठ समाजसेवी गणमान्य नागरिकों के द्वारा रैली का भव्य स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के आयोजक अनिरुद्ध सिंह मुन्ना चौहान ने आयोजन में आए सभी मित्रों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कहा जिस प्रकार महाराणा प्रताप ने सर्व समाज के लिए अपना सर्वस्व निछावर किया एवं सभी जाति वर्ग के लोगों को लेकर मुगलों से अपने देश के स्वाभिमान को बचाए रखा इसी प्रकार प्रत्येक राजपूत समाज के युवा को सभी जाति वर्ग के लोगों को सम्मान देते हुए सभी को एक साथ लेकर हमेशा सम्मान देते हुए कार्य करना चाहिए।


Reactions

Post a Comment

0 Comments