पुराने मीटरों को स्मार्ट में बदला जाएगा…
बिजली चोरी रोकने लगेंगे स्मार्ट मीटर
भोपाल। मध्यप्रदेश में बिजली चोरी रोकने के लिए एमपी विद्युत वितरण कंपनी स्मार्ट मीटर बनाएगी। अब 73 फ़ीसदी मीटर स्मार्ट होंगे। छेड़छाड़ पर भी लगाम लगेगी। राजधानी में बिजली मीटर को स्मार्ट मीटर में बदला जाएगा। जून के महीने से इसकी शुरुआत लगेगी। अगले तीन महीने में इन्हें पूरा बदलने का लक्ष्य रखा गया है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने यह फैसला लिया है।
कंपनी का मानना है कि मीटरों को बदलने से बिजली चोरी कम होगी। हर महीने होने वाला घाटा रुकेगा। फिलहाल भोपाल में 4.75 बिजली कनेक्शन है जिसमें 3.50 लाख उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी की गई है। स्मार्ट मीटर में हर घंटे का रिकॉर्ड अपडेटेड होगा। मीटर में किसी भी तरह की छेडख़ानी रिकॉर्ड होगी। जिन जगहों पर नुकसान कम होगा वहां पर पहले मीटर लगाए जाएंगे। बिजली चोरी वाली क्षेत्रों में फिलहाल मीटर लगाने से कंपनी बचेगी।
0 Comments