सातफुटा रोड मुरार में समर कैंप का किया अवलोकन…
हमें निरंतर अपने उद्देश्य प्राप्ति के लिए दृढ़ संकल्प रहना चाहिए : कलेक्टर
ग्वालियर। स्वयंसेवी संस्था ग्वालियर स्वयमेव व जेसीआई ग्वालियर स्वयमेव मृगेन्द्रता के संयुक्त तत्वावधान में सातफुटा रोड मुरार में समर कैंप का प्रारंभ किया गया| जिसमें योगा डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट, म्यूजिक सिंगिंग की कक्षाएँ अंडर प्रिविलेज बच्चो के लिए हर वर्ष की भाँति चालू की गई हैं। जिसमें कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्वारा कैम्प में बच्चों के बीच आ उनकी गतिविधियों का अवलोकन कर उत्साह वर्धन किया गया।
कलेक्टर द्वारा स्वयमेव के सभी सदस्यों के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई ओर समझाया गया कि समाज उपयोगी कार्यों को करने में अड़चन आती है पर हमें निरंतर अपने उद्देश्य प्राप्ति के लिए दृढ़ संकल्प रहना चाहिए। बच्चों द्वारा ज़िलाधीश को तिरंगे की माला पहना अपने हाथों की छापों का कार्ड स्मृति चिन्ह के रूप में प्रदान किया गया। बालिकाओं ने सुतली से बना बॉलहेंगिग भेंट किया ।कैम्प के आठवें दिन का प्रारंभ सरस्वती वंदना से किया गया।
इसके पश्चात् चन्द्रापाल सिंह द्वारा योगा, उर्वशी अरोरा के द्वारा कैलीग्राफ़ी, आशीष दोहरे प्रेरणा द्वारा डांस तान्या के द्वारा कराटे व सुनीता खरे व राधिका बाथम द्वारा क्राफ़्ट करवाया गया| बच्चो के लिए शरबत, फ्रूट्स, पोहा जलेबी स्वालपहर दिया गया| कैम्प में स्वयमेव अध्यक्ष संगीता मल्होत्रा सचिव प्रगति बाथम जेसीआई ग्वालियर स्वयमेव मृगेंद्रता अध्यक्ष जेसी आशीष दोहरे सचिव प्रशांत व टीम प्रेरणा राधिका, बंदना, पुष्पा, प्रेरणा, ममता राय, विषाखा मैम सचिन, चंद्रपाल सिंह सर आदि ने सहभागिता दी।
0 Comments