नगर निगम ने 8 दिव्यांगों को बांटी मोटराइज्ड ट्राई साइकिल...
जरूरत मंद की सेवा करना सबसे पुन्य का कार्य है: सांसद विवेक नारायण शेजवलकर
ग्वालियर l नगर निगम के फायर ब्रिगेड कार्यालय में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के मुख्य आतिथ्य में 8 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल बांटी गई। इस अवसर पर सभापति मनोज तोमर, पार्षद नागेंद्र राणा, रवि तोमर, संजीव पोतनीस, श्रीमती रेखा त्रिपाठी, सुश्री भावना कनौजिया, श्रीमती ममता अजय तिवारी, श्रीमती अंजना हरिबाबू शिवहरे, पूर्व पार्षद प्रदीप रत्नाकर सहित अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, उपायुक्त डॉ. अतिबल सिंह यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि किसी जरूरत मंद की सेवा करना सबसे पुन्य का कार्य है। आज इनको यह बैट्री वाली साइकिल मिली है तो इनके चहरे पर अलग ही खुशी देखी जा सकती है। अभी तक ये दैनिक कार्यों के लिए दूसरों पर आश्रित रहते थे। इन साइकिलों से यह अपने दैनिक कार्यों को आसानी से कर सकेगें। सभापति मनोज तोमर ने कहा कि आज 8 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल दी जा रही है। आंगे भी इसी प्रकार दिव्यांगों की मदद की जाएगी। जिससे वे दूसरों पर सहारा न बनें खुद दूसरों का सहारा बनें।
इन्हें मिली मोटराइज्ड ट्राई साइकिल
इंतजार अली, चुन्नू खान, हाकिम सिंह कुशवाह, छोटू, श्रीमती मालती बाई कुशवाह, श्रीमती जेतुल नीसा, श्रीमती मुमताल बेगम, श्रीमती मेहरून बानो को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल अतिथियों द्वारा फूल माला पहनाकर दी गई।
0 Comments