G News 24:गांव गांव में होगा किसान चौपाल का आयोजन

स्वदेश के घर-घर में पहुंचेगा किसान मोर्चा और

गांव गांव में होगा किसान चौपाल का आयोजन

ग्वालियर l भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी ने वर्चुअल रुप से बैठक में प्रदेश के किसान मोर्चा पदाधिकारियों को आगामी कार्य योजना से अवगत कराया । इस योजना के अनुसार भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश के प्रत्येक गांव में किसान चौपाल का कार्यक्रम आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है ।

इसके अंतर्गत भाजपा किसान मोर्चा के लोग अपने-अपने जिले को मंडल के प्रति गांव में जाकर किसान चौपाल का आयोजन करेंगे । इस चौपाल के माध्यम से भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा किसानो के लिए कौन-कौन से कार्य किए जा रहे है उनके बारे में लोगों को अवगत कराएंगे । कौन-कौन सी योजना संचालित की जा रही हैं उनसे किसानों को क्या लाभ मिले हैं इनकी विस्तार से जानकारी देंगे। जैसे कि किसान सम्मान निधि, किसान कल्याण योजना,फसल बीमा योजना, अनुदान द्वारा ट्रांसफार्मर योजना, संभल योजना, ट्रैक्टर योजना, ब्याज ऋण माफी योजना, ग्रीष्मकालीन उड़द मून उपार्जन योजना सहित जनता के जीवन के आधार की मूलभूत योजनाओं जैसे शौचालय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आदि तमाम योजनाओं की जानकारी देने के लिए किसान मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के  सभी योजनाओं एवं किसान के मार्गदर्शन में हितैसी कार्यों की जानकारी गांव गांव में चौपाल लगाकर किसानों को देगा। जिससे कि अधिक से अधिक किसान इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। इन सभी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी एक प्रेस वार्ता के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने पत्रकारों को दी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments