विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर संगोष्ठी हुई आयोजित ...
लोकतंत्र के मूल्यों की सुरक्षा करने में मीडिया की अहम भूमिका :प्रेस क्लब अध्यक्ष
ग्वालियर। 3 मई को दुनिया भर में वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे या विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। आज 3 मई विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फूलबाग स्थित ग्वलियर प्रेस क्लव परिसर में शाम 4.00 बजे एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। इस मौके पर ग्वालियर प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा का अंग वस्त्र पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया गया। वरिष्ठ पत्रकार साथियों ने पत्रकारों को एकजुट होने की बात कही। यह जानकारी देते हुए सचिव सुरेश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र माथुर स्टेट प्रेस क्लब के महासचिव गुरुशरण सिंह, वरिष्ठ पत्रकार डाक्टर सुरेश सम्राट, राकेश अचल, सुरेश दण्डोतिया, विनय अग्रवाल, सुभाष अरोड़ा,संजय त्रिपाठी, ब्रजमोहन शर्मा ,दीपक तोमर, मनीष शर्मा, जोगेंद्र सेन, अशोक पाल,हरीश चंद्रा,श्याम श्रीवास्तव, ब्रजराज सिंह तोमर,आनंद त्रिवेदी, रवी यादव, राजेश जायसवाल , रवि उपाध्याय,अजय शर्मा, विनोद शर्मा,जावेद खान,अलकेंद्र सहाय,,नासिर खान, जयदीप सिकरावर, विजय यागिक,विनोद मुहावने ,मुकेश बाथम , प्रमोद शिंदे, राजेश मंगल,सहित प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अन्य पत्रकार साथी मौजूद थे।
संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि प्रेस की आजादी को सम्मान देने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा ने 3 मई 1993 को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की घोषणा की थी । ताकि प्रेस की आजादी के महत्व से दुनिया को आगाह कराया जाए। इसका एक और मकसद दुनिया भर की सरकारों को यह याद दिलाना है कि अभिव्यक्ति की आजादी के अधिकार की रक्षा और सम्मान करना इसका कर्तव्य है।लोकतंत्र के मूल्यों की सुरक्षा और उनको बहाल करने में मीडिया अहम भूमिका निभाता है। इसलिए सरकारों को पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।
सुरेंद्र माथुर ने कहा आज प्रेस की स्वतंत्रता को लेकर जो बातें देखी सुनी जा रही है। ऐसे समय में प्रेस से जुड़े लोगों को चाहिए कि ऐसा कुछ करें कि प्रेस का विश्वास कायाम रहे। गुरुशरण सिंह ने पत्रकारों की बदली-बदली ढुल-मुल कार्य शैली को लेकर चिंता व्यक्त की । सरकार द्वारा जिले स्तर पर पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना किए जाने, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, श्रद्धा निधि 20,000/रुपए करने , रेल यात्रा में पूर्व की तरह रियायत देने, पत्रकारों के आयुष्मान कार्ड बनाने सहित अन्य मांगों को लेकर संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया।
0 Comments