एसपी ग्वालियर ने आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये ...
पुलिस लाईन में हुई बलवा ड्रिल !
ग्वालियर। शुक्रवार को आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर(मध्य/यातायात) ऋषिकेश मीणा एंव डीएसपी लाइन विजय भदौरिया साथ पुलिस लाईन ग्वालियर में आयोजित बलवा ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान उनके द्वारा पुलिस कर्मियों की बलवा ड्रिल के अभ्यास को बारीकी से देखा गया और उन्हे अपना टर्न आउट अच्छा रखने के निर्देश दिये। बलवा ड्रिल में सभी थाना प्रभारी व राजपत्रित अधिकारियों के साथ थाना बल एवं पुलिस लाइन का बल, यातायात के लगभग 500 पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण सम्मलित हुए।
शुक्रवार को प्रातः पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड पहुंचकर प्रभारी पुलिस लाइन अति. पुलिस अधीक्षक शहर(मध्य/यातायात) के साथ सर्वप्रथम सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। परेड का नेतृत्व सूबेदार रूमानाज द्वारा किया गया। बलवा ड्रिल के दौरान एसपी ग्वालियर द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारी एंव कर्मचारियों को समक्षाइश दी गई कि आप लोग बलवा सामग्री के सभी उपकरणों को पहनने का अच्छे से अभ्यास करें जितना आप बलवा सामग्री को उपयोग में लायेगें उतना आप सुरक्षित रहेंगे। परेड के दौरान एसपी ग्वालियर द्वारा अपने अनुभव को लॉ इन ऑर्डर के दौरान होने वाली घटनाओं को साझा किया।
उन्होने बताया कि जब दंगा फसाद की स्थिती बनती है तब कई बार हम बलवा सामग्री के उपकरणों को ठीक से नही पहनते है, जिससे अपको चोट आने की संम्भावना रहती है। जब आप बलवा सामग्री को अच्छे से पहनेगें तो खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे। यह बलवा सामग्री आपकी यूनिफॉर्म का ही हिस्सा है, जिसे हम लॉ इन ऑर्डर ड्यूटी में पहनते है। बलवा सामग्री एक जीवन रक्षक के रूप काम करता है, एसपी ग्वालियर द्वारा निर्देशित किया कि बलबा सामग्री को अभ्यास में लाने के लिये जब भी रोड मार्च होगा उसमें पुलिस अधिकारी कर्मचारी बलबा सामग्री का उपयोग करेंगे, और साथ ही उन्होने कहा कि सभी शासकीय वाहनों में बलवा सामग्री को रखेंगे। बलवा ड्रिल निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा बलवा परेड में मौजूद जवानों से होने वाली गलतियों को बारीकी से चेक कर उन गलतियों को ठीक कराया गया।
परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार बलबा ड्रिल कराई गई।
परेड के उपरान्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के द्वारा पुलिस लाईन ग्वालियर में बलवा ड्रिल का प्रशिक्षण देने के लिये बुलबाये गये 2nd बटालियन के प्रशिक्षित एसएएफ के अधिकारी कर्मचारियों को घडी, डायरी व पैन स्टेंड देकर सम्मानित किया गया। आगामी चुनावो को दृष्टिगत रखते हुये आगे भी इस प्रकार का पुलिस लाइन ग्वालियर में बलवा ड्रिल का अभ्यास निरंतर कराया जायेगा।इस साप्ताहिक परेड में अति. पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) ऋषिकेश मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर पश्चिम) गजेन्द्र सिंह वर्धमान, अति. पुलिस अधीक्षक, ग्वालियर ग्रामीण जयराज कुबेर, सीएसपी लश्कर/अपराध षियाज़ के.एम.,भापुसे, डीएसपी लाइन विजय भदौरिया, सीएसपी मुरार विनायक शुक्ला, डीएसपी यातायात नरेश बाबू अन्नोटिया, बैजनाथ प्रजापित एवं सूबेदार ग्वालियर श्रीमती रूमानाज सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
0 Comments