भ्रांतियां मिटाने के उद्देश्य से मनाया जाता है…
रोग के प्रति जागरूकता ही बचाव : नरेन्द्र कुमार
ग्वालियर। दुनिया भर में हर साल 28 मई को 'विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया जाता है। जिसके क्रम में वीरांगना महिला संस्था द्वारा चार शहर का नाका स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से नरेन्द्र कुमार (MSW), हरेन्द्र राजपूत, कौशिक, जयश्री आशा, रजनी शर्मा, सिमरन राजपूत, कु. प्रियंका राजपूत, आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को जागरूक किया।
कार्यक्रम में नरेन्द्र कुमार (MSW) ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस को मनाने की शुरुआत वर्ष 2014 में जर्मन की नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन WASH यूनाइटेड द्वारा की गयी थी. जिसका उद्देश्य युवतियों और महिलाओं को माहवारी के दौरान स्व्च्छफता का ध्यान रखने के प्रति जागरूक करना है। प्रति वर्ष 28 मई को दुनिया भर में ‘विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस’ यानी ‘वर्ल्ड मेन्सट्रुअल हाइजीन डे’ मनाया जाता है. इस दिन को माहवारी या मासिक धर्म के प्रति स्वच्छता बनाये रखने और इस से सम्बंधित भ्रांतियां मिटाने के उद्देश्य से मनाया जाता है.
ज्ञात हो कि गांव ही नहीं, शहरों में भी रहने वाली बहुत सी महिलाएं आज के इस हाईटेक दौर में भी मासिक धर्म से जुड़ी कई जरूरी चीजों से अंजान हैं. जिसकी वजह से उनके द्वारा बरती गयी थोड़ी सी भी लापरवाही, महिलाओं को सर्वाइकल, कैंसर और योनी संक्रमण जैसी गंभीर बीमारियों का शिकार बना सकती है। ‘वर्ल्ड मेन्सट्रुअल हाइजीन डे’ मनाने का उद्देश्य , युवतियों और महिलाओं को माहवारी के दौरान स्वीच्छिता का ख्याल रखने के प्रति जागरूक करना है.
साथ ही मासिक धर्म के सम्बन्ध में अहम जानकारी उपलब्ध करवाना है. ताकि वो किसी तरह की बीमारी का शिकार होने से बची रह सकें। ‘वर्ल्ड मेन्सट्रुअल हाइजीन डे’ 28 तारीख को मनाये जाने का खास महत्त्व है. ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादातर महिलाओं और युवतियों को हर महीने 5 दिन मासिक धर्म होता है और पीरियड्स साइकिल का औसत अंतराल 28 दिन का होता है। इसी वजह से इस दिन को 28 तारिख को मनाया जाता है।
0 Comments