G News 24 :भाजपा के सुबोध दुबे और सतेंद्र गुर्जर पार्टी का छोड़ा दमन !

 उपेक्षा से नाराज़ हैं और पार्टी नेतृत्व इनकी कोई खबर नहीं ले रहा है...

भाजपा के सुबोध दुबे और सतेंद्र गुर्जर पार्टी का छोड़ा दामन !

ग्वालियर । चुनावी साल में क्या कांग्रेस क्या भाजपा के जिन कार्यकर्ताओं को अपने हितों की प्रतिपूर्ति वे जिस पार्टी में है उसमे, उनकी पूर्ती होने की संभावना संभव नहीं होती देख,अपनी मूल पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी में अपना भविष्य तलाशने की कोशिस में हैं l पार्टियां भी अपने हित देखकर पुराने कार्यकर्ताओं को नज़रंदाज़ करते हुए दूसरी पार्टी से आये लोगों को  अधिक महत्व देने लगती है तो पुराने लोगों को ये लगता है कि उनके साथ भेदभाव हो रहा है l इससे दुखी होकर वे अन्य विकल्प तलाशने लगते हैं l  

बीजेपी में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं है यही कारण है कि नाराज कार्यकर्ताओं की नाराजगी की ख़बरें मीडिया की सुर्खियां बनती रहती है l बुधवार को अपनी उपेक्षा से नाराज़ होकर और पार्टी नेतृत्व द्वारा कोई खबर नहीं लिए जाने से दुखी भारतीय जनता पार्टी के ग्वालियर संभाग के पूर्व मीडिया प्रभारी सुबोध दुबे और पूर्व युवा मोर्चा नेता सतेंद्र गुर्जर ने पार्टी छोड़ने का ऐलान वाकायदा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया lपत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री दुबे ने कहा क कि मैंने परिवार को छोड़ कर पार्टी का काम किया पर पार्टी ने मेरे मान सम्मान का ख़्याल ही नहीं रखा जबकि नए लोगों को पदाधिकारी बना दिया गया और मुझे लूप लाइन में डालकर घर बैठा दिया गया है l कई बार मेरे द्वारा ऊपर संगठन के लोगों से भी संपर्क किया लेकिन वहां से भी मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई इसलिए बे-हद दुःखी मन से में उस पार्टी को छोड़ रहा हूँ जिसे मेने अपने 32 साल दिए l 

Reactions

Post a Comment

0 Comments