G News 24 : मस्जिदों के लाउडस्पीकरों के खिलाफ शिकायतें मिलने पर पुलिस को लगाई फटकार

 बॉम्बे हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया…

मस्जिदों के लाउडस्पीकरों के खिलाफ शिकायतें मिलने पर पुलिस को लगाई फटकार

मुंबई। मस्जिदों में लगाए गए लाउडस्पीकरों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। इससे संबंधित एक याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने मुंबई पुलिस को फटकार लगाई है। अदालत ने मुंबई पुलिस पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि इस मामले में उनकी निष्क्रियता अदालत की अवमानना है। मस्जिदों के लाउडस्पीकरों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ शिकायतें मिलने के बाद भी कार्रवाई नहीं करने पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुंबई पुलिस को फटकार लगाई है। 

बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा, मस्जिदों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण पर कार्रवाई करने में विफलता अदालत की अवमानना के बराबर है। साथ ही कोर्ट ने मुंबई पुलिस को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। मुंबई पुलिस को ध्वनि प्रदूषण की शिकायतों पर उसकी निष्क्रियता के संबंध में विस्तृत जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments