140 वीं जयंती पर किया पुष्पांजलि सभा का आयोजन
हिंदू महासभा ने वीर सावरकर को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग उठाई
ग्वालियर। विनायक दामोदर सावरकर की रविवार को 140 वीं जयंती थी। स्वतंत्र वीर विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर वीर सावरकर मेला आयोजन समिति के तत्वावधान में नगर पालिका निगम एवं हिंदू महासभा के सहयोग से गत 23 वर्षों से सावरकर सरोवर स्थित प्रतिमा पर लगाए जाने वाले मेला में रविवार को हिन्दू महासभा एवं महाराष्ट्रीय समाज ने पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर वीर सावरकर मेला के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. जयवीर भारद्वाज ने सावरकर को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग की।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए स्वतंत्र वीर विनायक दामोदर सावरकर ने संकल्प लिया था और उन्हें दो बार आजीवन कारावास की सजा हुई थी। देश की आजादी के लिए उनका एवं उनके दोनों भाइयों के योगदान से देश के अनेकों शहीदों, क्रांतिकारियों ने प्रेरणा ली थी।
रविवार को वीर सावरकर जयंती पर नये संसद भवन का लोकार्पण होना देश के लिए गर्व की बात है, इसी संसद भवन में ही भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने का प्रस्ताव पारित किया जाएगा। इस अवसर पर हिंदू महासभा के डॉ. जयवीर भारद्वाज, रामबाबू सेन, हरिदास अग्रवाल, बसंत कुंटे, नितिन बलम्बे, शरद फाल्के, सचिन गोटनकर, आशुतोष कुंभराज वाले, खुशी जाटव, चंद्रमोहन जाटव, आर्टिस्ट बेताल केन, राजू अहिरवार, प्रेमनारायण दुबे, कैलाश सोनी, विक्रम भगत, रमेश प्रजापति सहित प्रमुख सावरकर वादियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई।
0 Comments