उतर सकेंगे 8 सीटर विमान ...
दतिया की हवाई पट्टी अब हवाई अड्डा का रूप लेगी !
दतिया l दतिया हवाई पट्टी अब हवाई अड्डा का रूप लेगी जिसकी प्रक्रिया अब शुरू हो गई है। हवाई अड्डा बनने पर 8 सीटर विमान उतर सकेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 24 अप्रैल को दतिया में आयोजित माँ पीताम्बरा माँई प्राकट्य उत्सव एवं दतिया गौरव दिवस के कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र की मांग पर दतिया हवाई पट्टी को एयरपोर्ट में बदलने एवं महाकाल महालोक की तर्ज पर पीताम्बरा माँई लोक निर्माण तथा आधुनिक स्पोर्टस कॉप्लेक्स के निर्माण की घोषणा की थी।
इस दिशा में जिले में प्रक्रिया शुरू हो गई है। हवाई पट्टी के निर्माण हेतु एयरपोर्ट अर्थोटी इंडिया द्वारा 21 करोड़ की राशि के टैण्ड़र भी जारी किये गए है। यह निर्माण कार्य लगभग 15 माह में पूर्ण होगा। दतिया में एयरपोर्ट के बनने से दतिया में 19 सीटर विमान उतर सकेंगे एवं अन्य स्थानों के लिए उड़ान भर सकेंगे। जिससे दतिया को कई महानगरों के लिए हवाई कनेक्टविटी मिलना शुरू हो जायेगी।
0 Comments