सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न ...
शहर में ई-रिक्शा की होगी कलर कोटिंग तय होंगे रूट
मुरैना। शहर में ट्राफिक व्यवस्था को सुधारने के लिये सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में सम्पन्न हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों ने निर्णय लिया कि शहर में ई-रिक्शा का दबाव अधिक बढ़ गया है, इस कारण ट्राफिक व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर में चलने वाले ई-रिक्शों के लिये रूट बनाये जायें, रूट पर इन रिक्शों को कलर कोटिंग किया जाये, ताकि इस रूट के रिक्शा दूसरे रूट पर दिखाई नहीं दे सकें।
बैठक में कलेक्टर अंकित अस्थाना, पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान, नगर निगम कमिश्नर देवेन्द्र सिंह चौहान, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार, एसडीएम मुरैना बीएस कुशवाह, नगर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह, ट्रेफिक थाना प्रभारी रोहित सिंह यादव सहित सड़क सुरक्षा समिति के सभी सदस्य मौजूद थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि शिकारपुर रोड़ से फाटक, वनखण्डी रोड़ से स्टेशन तक, पुराना शुक्ला होटल से अम्बाह बायपास होते हुये एबी रोड़ तक इस प्रकार रूट बनाये जायेंगे, इन रूटों पर नियमानुसार ई-रिक्शा रूट पर चलाये जाने का प्लान है। इन रूटों पर चलने वाले ई-रिक्शा के अलग-अलग कलर चिन्हित किये जायेंगे, ताकि इस रूट का रिक्शा दूसरे रूट पर न पहुंच सके।
0 Comments