कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 58 हजार से ज्यादा वोटर केंद्रों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है
अब तक पूर्व CM येदियुरप्पा, केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण और अभिनेता प्रकाश राज वोट डाल चुके है
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई और शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। 224 सीटों पर हो रहे इस चुनाव के नतीजे 13 मई से आएंगे। इस बार चुनाव में कुल 2615 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इन उम्मीदवारों में बीजेपी से मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार, पूर्व सीएम सिद्धारमैया और जेडीएस प्रमुख एचडी कुमारस्वामी जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
पीएम मोदी ने की वोटर्स से अपील
पीएम मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर सभी वोटर्स से अपील की है कि वे वोट जरूर डालें।
कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने डाला वोट
तुमकुरु: कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता डॉ. जी परमेश्वर ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया।
इन्फोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणि डाला वोट
इन्फोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणि ने बेंगलुरु के कोरमंगला में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
लेखक सुधा मूर्ति ने जयनगर में मतदान किया
बेंगलुरु के जयनगर में लेखक सुधा मूर्ति ने मतदान किया। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि वोट देना मेरा कर्तव्य है। मतदान लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, किसी भी लोकतंत्र में अगर मतदाता नहीं हैं तो वह लोकतंत्र बिल्कुल भी नहीं है, इसलिए मैं सभी से मतदान करने का अनुरोध करूंगी।"
इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति वोट डालने पहुंचे
इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति वोट डालने के लिए बेंगलुरु के एक वोटर केंद्र पर पहुंचे।
कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने डाला वोट
कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खंड्रे ने बीदर के भाल्की इलाके में वोट डाला।
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने वोट डाला
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बी.एस. येदियुरप्पा ने वोट डाला। उन्होंने कहा कि मैं कर्नाटक के सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे जल्द से जल्द मतदान करें। मुझे यकीन है कि वे भाजपा को वोट देने वाले हैं। विजयेंद्र को 40 हजार से ज्यादा वोट मिलने वाले हैं और भाजपा पूर्ण बहुमत से जीतेगी।
कन्नड़ अभिनेत्री अमूल्या और उनके पति ने वोट डाला
कन्नड़ अभिनेत्री अमूल्या और उनके पति ने बेंगलुरु के आरआर नगर में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वोट डालने पहुंचीं
बेंगलुरु के विजय नगर में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वोट डालने के लिए पहुंचीं।
वोट डालने के बाद अभिनेता प्रकाश राज ने कही ये बात
वोट डालने के बाद अभिनेता प्रकाश राज ने कहा, 'हमें सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ वोट करना होगा। हमें कर्नाटक को सुंदर बनाने की जरूरत है।
सिद्धलिंग स्वामी ने डाला वोट
सिद्धगंगा मठ के सिद्धलिंग स्वामी ने तुमकुरु के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला।
अभिनेता प्रकाश राज वोट डालने के लिए पहुंचे
अभिनेता प्रकाश राज कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालने के लिए बेंगलुरु के शांति नगर में सेंट जोसेफ स्कूल के मतदान केंद्र पर पहुंचे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की वोट डालने की अपील
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के लोगों से वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि आपका एक वोट एक जन-समर्थक और प्रगति-समर्थक सरकार सुनिश्चित कर सकता है जो राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।
58 हजार से ज्यादा वोटर केंद्र, इतने वोटर और 2600 से ज्यादा उम्मीदवार
राज्यभर में 58,545 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी। कुल 5,31,33,054 मतदाता आज 2,615 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत तय करेंगे। राज्य के कुल 2,67,28,053 पुरुष, 2,64,00,074 महिलाएं और 4,927 अन्य मतदाता तय करेंगे कि कर्नाटक में जीत किसे मिलेगी। राज्य में युवा मतदाताओं की संख्या 11,71,558 हैं, जबकि 5,71,281 दिव्यांग और 12,15,920 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं।
0 Comments