G News 24:हाईस्कूल की 8700 रिक्तियों पर होगी भर्ती

 एमपी एचएस टेट की अधिसूचना जारी...

हाईस्कूल की 8700 रिक्तियों पर होगी भर्ती

मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (MPPEB) ने एमपी हाई स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in के माध्यम से 18 मई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि एक जून, 2023 है। उम्मीदवार आवेदन पत्र में बदलाव कर सकते हैं, जो 06 जून, 2023 है। एचएसटीईटी 2023 का आयोजन 02 अगस्त, 2023 को सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे और दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक किया जाना है।  

MP HSTET Recruitment 2023: हाई स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा अधिसूचना

मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (MPPEB) ने एमपी हाई स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए जारी अधिसूचना में दिए गए रिक्तियों के विवरण के तहत यह भर्ती अभियान मध्य प्रदेश के हाई स्कूलों में 8720 खाली पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

MP HSTET Recruitment रिक्तियों का विवरण

हिंदी : 509

अंग्रेजी : 1763

संस्कृत : 508

उर्दू : 42

गणित : 1362

जीव विज्ञान : 755

भौतिकी : 777

रसायन विज्ञान : 781

इतिहास : 304

राजनीति विज्ञान : 284

भूगोल : 149

अर्थशास्त्र : 287

समाजशास्त्र : 88

वाणिज्य : 514

कृषि : 569

गृह विज्ञान : 28

MP HSTET Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (MPPEB) ने एमपी हाई स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार, अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन पंजीकरण शुल्क देना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये लागू होगा। इच्छुक उम्मीदवार विस्तृत अधिसूचना esb.mp.gov.in पर देख सकते हैं। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments