बाघा बॉर्डर, हुसैनिवाला बॉर्डर अमृतसर का करेंगी भ्रमण…
माँ तुझे प्रणाम योजना के लिए ग्वालियर जिले से कुल 6 छात्राओं का हुआ चयन
ग्वालियर। माँ तुझे प्रणाम योजना के लिए ग्वालियर जिले से कुल 6 छात्राओं का चयन हुआ, जिसमें ग्वालियर से तीन, डबरा से दो और भितरवार से 1 हैं। इस योजना में 6 अलग-अलग श्रेणियों में चयन जिसमें एनसीसी-1, एसएसएस-1,स्काउट-1,खेल-1,मेधावी छात्र1 किया जाता हैं। इस योजना के तहत एनसीसी से प्रिंशु पाठक एवं अंजलि झा, एनएसएस से अंजलि गौतम, स्काउट से तान्या खेल से पंखुड़ी दुबे और मेधावी से पिंकी रावत का चनय हुआ हैं।
इन 6 छात्राओं को बाघा बॉर्डर, हुसैनिवाला बॉर्डर अमृतसर का भ्रमण करेगी। यह दल अमृतसर के लिए रवाना हो गया हैं।इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र की सीमाओं के प्रति आदर का भाव विकसित करना, भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराना, साथ ही राष्ट्र के प्रति समर्पण, नेतृत्व विकास पर मार्गदर्शन दिया जाना हैं।
0 Comments