मुरैना हत्या0कांड ...
बेटे के हाथों 6 लोगों की हत्या कराने वाली पुष्पा गिरफ्तार
मुरैना। मुरैना सामूहिक हत्याकांड में पुलिस ने शनिवार को पुष्पा तोमर नामक महिला को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, पुष्पा का नाम एफआइआर में दर्ज नहीं है। इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को दो आरोपितों धीर सिंह रज्जो को गिरफ्तार किया था तीनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से पुष्पा व रज्जो को ग्वालियर जेल, जबकि धीर सिंह को अंबाह जेल भेजा गया है। इस मामले में इटावा (उत्तर प्रदेश) के लवेदी थाना क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर में भी मध्य प्रदेश की एसटीएफ व मुरैना पुलिस ने संयुक्त रूप से दबिश दी। बताया गया है कि वहां एक आरोपित की ससुराल है। पुलिस ने उसके ससुर बाबू सिंह चौहान को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है
लेपा गांव में गत शुक्रवार को जमीन के विवाद में दिनदहाड़े गोली मारकर छह लोगों की हत्या कर दी गई। मरने वालों में पिता व दो पुत्रों के अलावा तीन महिलाएं शामिल थीं। कुल नौ लोगों को गोली लगी थी। तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था और तीन को जिला अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया था।
हत्याकांड में सिहोनिया थाने की पुलिस ने नौ लोगों पर हत्या सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। फरार सात आरोपितों पर पुलिस ने 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। बताया जा रहा है कि 10 साल पहले 2013 में 10 बिस्वा (आधा बीधा) जमीन के विवाद में दो भाइयों की गोली मारकर की गई हत्या का बदला लेने के लिए ही वारदात को अंजाम दिया गया है।
6 लोगो की हत्याकांड के आरोपी शार्ट एनकाउंटर के दौरान पकड़े
हत्या कांड के आरोपियों से पुलिस की हुई मुठभेड़, महुआ थाना क्षेत्र के बीहड़ों में बीती रात हुआ सामना, पुलिस पर चलाई आरोपियों ने गोलियां, पुलिस ने आत्म रक्षार्थ किए फायर, गोलियां बंद होने के बाद पुलिस ने तलाशी में दोनों को पकड़ा ,अजीत के बाएं पैर में लगी गोली, दोनों मुख्य आरोपी अजीत और भूपेंद्र पुलिस की गिरफ्त में, ताबड़तोड़ गोलियां चला कर लेपा गांव में 6 लोगों की की थी हत्या, महुआ थाना पुलिस लाई अंबाह चिकित्सालय में, प्राथमिक चिकित्सा के बाद दोनों को मुरैना भेजा l
0 Comments