घाटीगाँव पुलिस व प्रशासन ने आदिवासियों के धरने पर दिखाई संवेदनशीलता
पुलिस प्रशासन ने 30 मिनट में 30 गड्ढे खोदकर श्मशान को कराया अतिक्रमण मुक्त
घाटीगाँव l तहसील में आदिवासी एकता महासभा व किसान महासभा के द्वारा 3 मांगो क्रमशः श्मशान को कब्जे से मुक्त कराना, वन भूमि के आवंटित पट्टों में कब्जा दिलाना और पेयजल की समस्या को लेकर धरना दिया जा रहा था। जैसे ही कलेक्टर श्री अक्षय सिंह, एसपी ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल को श्मशान घाट की भूमि पर कब्जा का पता चला तो उन्होंने तत्काल एसडीएम घाटीगाँव अनिल बनवारिया व एसडीओपी घाटीगाँव संतोष पटेल को मौके पर जाकर निराकरन हेतु निर्देशित किया।
तहसीलदार सुरेश यादव व थानेदार राहुल सेंधव को साथ मे लेकर एसडीओपी व तहसीलदार आदिवासियों के साथ सिमरिया गांव के श्मसान घाट पर पहुंचे जहाँ गेहूं की नरवाई खड़ी थी और श्मसान का कोई नामोनिशान नहीं था। कुछ दिन पहले गजुवा सहरिया आदिवासी का जवान बेटा खत्म हुआ था जिसको अतिक्रामक अमर सिंह बघेल ने अपनी निजी जमीन बताकर दाह संस्कार नहीं करने दिया था, जिसकी खाक अभी भी सबूत के रुप में दिख रही थी।
एसडीओपी संतोष पटेल ने वन विभाग रेंजर सागर शुक्ला की मदद से कटिंला तार मंगवाया और पुलिस प्रशासन ने 30 मिंट में 30 गड्ढे खोदकर तार फेंसिंग कर अतिक्रमण मुक्त करवा दिया।उक्त कार्य में सराहनीय भूमिका पटवारी दिनेश भोज, सचिव रजनी साहू, पुलिस आर राकेश शर्मा, सचिम जाटव, प्रियंका वर्मा व कोटवार संतोष ने दोपहर की धूप में सब्बल, गेंती लेकर तार फेंसिंग करवाई और आदिवासियों के मन में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास की भावना को विकसित दिया।
0 Comments