पंजाबी परिषद समिति ग्वालियर द्वारा…
रेलवे स्टेशन पर चल रही निशुल्क शीतल जल सेवा श्रवण कुमार जैसी सेवा है : डॉ. सिकरवार
ग्वालियर। भीषण गर्मी मैं यहां पशु पक्षी से लेकर इंसान तक बेहाल हो रहा है गर्मी से निजात पाने के लिए सुख साधन का इस्तेमाल कर रहा है वही पंजाबी परिषद समिति ग्वालियर स्टेशन पर पिछले 29 वर्षों से चली आ रही निशुल्क जल सेवा में लश्कर पूर्व के विधायक सतीश सिकरवार भी ट्रेन यात्रियों की प्यास बुझाने एवं पंजाबी परिषद के सेवाधारियों का सहयोग करने पहुंचे तभी प्लेटफार्म पर ट्रेन आते ही सेवा धारी अपने-अपने ट्रॉली यों को बोगियों के पास के लेकर पहुंचे और आवाजें लगने लगी ठंडा पानी फ्री सेवा ढक्कन खोल के बोतल बाहर और कई यात्रियों के पास पर्याप्त साधन होने के कारण उन्हें खिड़की से बोतलों में पानी भर कर दिया जिसे पीकर यात्रियों ने आशीर्वाद और दुआएं दी उनके परिश्रम को देखकर निशुल्क जल सेवा को श्रवण कुमार जैसी सेवा बताया और पंजाबी परिषद को इस सेवा के लिए सहयोग राशि भी प्रदान की और आगे भी भविष्य में सहयोग देने की बात कहीं।
इससे पूर्व परिषद के मुख्य परामर्शदाता कुलबीर भारद्वाज अध्यक्ष अशोक मारवाह सचिव जीके सूरी उपाध्यक्ष अनिल शर्मा बिट्टू एवं जल सेवा संयोजिका प्रमिला मारवाह, रामकुमार चोपड़ा बबीता डाबर आत्मप्रकाश मोगिया यशपाल कपूर अनिल कपूर अनीता कपूर एवं मीडिया प्रभारी राजू पंडित सहित समिति के सभी सदस्य गणों ने श्री सिकरवार जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया समिति के सचिव जीके सूरी ने जल सेवा के बारे में बताते हुए कहां पंजाबी परिषद परिवार ग्वालियर रेल्वे स्टेशन पर अशोक मारवाह जी के साथ 100 से भी अधिक जल सेवकों के साथ शीतल जल सेवा का कार्य इस भीषण गर्मी को देखते हुए सुबह 9 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक कर रहा है।
जिसमें कई सेवादारी दोनों शिफटो में काम करते हैं तो कई सुबह या शाम में इसमें कई सदस्य ऐसे हैं जिनके घरों में गर्मी दूर भगाने के एसी कूलर जैसे सारे सुख साधन हैं वह सब त्याग कर प्यासे यात्रियों की प्यास बुझा कर आनंद महसूस करते हैं रेलवे स्टेशन की जल सेवा मैं मुख्य रूप से मनोहर लाल भल्ला ,,शिव नारायण गुप्ता ,लक्ष्मी जुनेजा, निर्मल अरोरा, दीप्ति, सुमित सूद,सरोज गुप्ता, प्रेम नारायण अग्रवाल, शिवनारायण अग्रवाल ,कैलाश नारायण गुप्ता ,शशि अमरपुरी ,राधा ठकराल ,यशपाल अरोरा, सरोज गुप्ता , शारदा ,श्याम चोपड़ा ,ज्योति बत्रा, शकुंतला, राठौर साहब सहित काफी संख्या में निशुल्क जल सेवा में जाकर सेवा कार्य करते हैं।
0 Comments