G.News 24 : ग्वालियर लोहा व्यवसायी संघ के सतत संघर्ष का सुपरिणाम

चिरवाई नाका पर नवीन लोहामण्डी का लोकार्पण आज...

ग्वालियर लोहा व्यवसायी संघ के सतत संघर्ष का सुपरिणाम

ग्वालियर। ग्वालियर के लोहा व्यवसायियों की बहुप्रतीक्षित मांग तमाम अवरोधों पर सफलतापूर्वक विजय पाने के बाद पूरी होने जा रही है। आज साँय 4 बजे केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर चिरवाई नाका पर नवीन लोहामण्डी का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, लोहा व्यवसायी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। इसको लेकर ग्वालियर के लोहा व्यवसायियों में हर्ष का माहौल है। 

एक लंबे संघर्ष के बाद ग्वालियर के लोहा व्यवसायियों को अपनी एकजुटता की दम पर यह महत्वपूर्ण सौगात हासिल होने जा रही है और यह लोहा व्यवसायियों के विपरीत परिस्थितियों में भी हार न मानने वाली संघर्ष भावना का सुपरिणाम है। पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से ग्वालियर लोहा व्यवसायी संघ ने नवीन लोहामण्डी की स्थापना एवं यहां व्यवसायियों की बसाहट सुनिश्चित करने को अपना ध्येय बनाया था। इसके लिए अदालत के अलावा प्रशासनिक स्तर पर भी दीर्घ संघर्ष किया। अभी हाल ही में यहां व्यवस्थित बाउंड्रीवाल का निर्माण भी कराया गया है। नवीन लोहामण्डी के निर्माण के बाद लोहिया बाजार एवं अन्य बाजारों के लोहा व्यवसायियों को जाम एवं अन्य समस्याओं से निजात मिलेगी।

ग्वालियर लोहा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष संजय कट्ठल एवं सचिव निर्मल जैन उपाध्यक्ष संजय जैन, सह सचिव अनिल गुप्ता, कोषाध्य्छ ओमप्रकाश अग्रवाल ऑडिटर गोविंद मंगल कार्य कार्यकरिणी सदस्य बालकिशन अग्रवाल, निर्मल जैन मुरैना वाले, राजेंद्र सिजरिया, अशोक गुप्ता, धर्मवीर भिलवार, नरेंद्र  छिरोल्या,राकेश गुप्ता,कपिल गोयल, श्याम सरावगी, वैभव सिंघल, श्रीराम सरावगी,महेंद्र बांदिल आदि ने सभी लोहा व्यवसायियों को बधाई देते हुए कल रविवार, 9 अप्रैल को साँय 4 बजे आयोजित हो रहे नवीन लोहामण्डी के लोकार्पण समारोह में अधिकाधिक उपस्थिति का आग्रह किया है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments