G.NEWS 24 : भारत रत्न बाबा साहेब समानता और ज्ञान के प्रतीक : रामदयाल माहौर

डॉ. अंबेडकर के 132वें जन्मोत्सव के अवसर पर समानता दिवस कार्यक्रम आयोजित…

भारत रत्न बाबा साहेब समानता और ज्ञान के प्रतीक : रामदयाल माहौर

भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के 132वें की जयंती के अवसर पर समानता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि रामदयाल माहौर एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सोनू गुर्जर द्वारा की गई। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में वीरांगना संस्था से संभागीय समन्वय क रूपाली पिप्पल (BSW) मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र कुमार पिप्पल (MSW) एवं आभार धर्मेन्द्र माहौर ने व्यक्त किया कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया कार्यक्रम में रामदयाल माहौर ने कहा कि आज का दिन 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का जन्मदिन भारत समेत पूरे विश्व में मनाया जाता है। 

इस दिन को समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में भी मनाते हैं। क्योंकि बाबा साहेब एक आदर्श व्यक्तित्व के धनी थे। उनके द्वारा दिखाये गये मार्ग पर चलने के लिए उपस्थित सभा जनों से अपील की। और जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले अंबेडकर को समानता और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है यह दिवस उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है।उन्होंने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर विश्व भर में मानव अधिकार आंदोलन, संविधान निर्माता और उनकी प्रकांड विद्वता के लिए जाने जाते हैं इस अवसर पर उन्हें शत शत नमन। कार्यक्रम में उपस्थित सोनू गुर्जर मनीराम कौशल ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए किया गया उनका संघर्ष हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल बना रहेगा आजादी के बाद संविधान सभा के अध्यक्ष बने और संविधान के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दिया जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता। 

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न बाल प्रतिभा विकास प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, मिनी मैराथन दौड़, डांस, वाद विवाद डिवेट, सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं पुरस्कृत किया, भाषण प्रतियोगिता, आयोजित की गई। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान करनेवाले बालक बालिकाओं को पुरस्कार प्रदान किये गए। इस अवसर पर संतोष सर, धर्मेन्द्र माहौर, महेश रजक, जितेन्द्र रजक, राजूपाल, रिन्कू जाटव, बलवंत सिंह इमले, अटल बिहारी परिहार, राजू निगम, मनीराम कौशल, बलराम जाटव, प्रकाश कुशवाह, मोहरसिंह,मदन राजौरिया,  राधेश्याम प्रजापति, युवा साथी उपस्थित रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments