G.NEWS 24 : स्त्री शिक्षा को बढ़ावा देने में महात्मा ज्योतिवाराव का बड़ा योगदान : डाॅ. सिकरवार

महात्मा ज्योतिवाराव फुले के जीवन से हम सबको संघर्ष करने की प्रेरणा मिलती है...

स्त्री शिक्षा को बढ़ावा देने में महात्मा ज्योतिवाराव का बड़ा योगदान : डाॅ. सिकरवार

ग्वालियर। महात्मा ज्योतिवाराव फुले न केवल समाज सेवी थे, बल्कि दलित व स्त्री शिक्षा को बढावा देने के लिये उन्होंने कर्मठता के साथ कार्य किया, उनके जीवन से हम सबको संघर्ष करने की प्रेरणा मिलती है। यह बात ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने महात्मा ज्योतिवाराव फुले की जयंती की पूर्व संध्या पर ललितपुर काॅलोनी कार्यालय पर सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कुशवाह समाज के 251 गणमान्य जनों के सम्मान के लिए आयोजित कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम में विधायक डाॅ. सिकरवार ने कुशवाह समाज के गणमान्य जनों को पुष्पहार पहनाकर और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मान किया। 

कार्यक्रम में विधायक डाॅ. सिकरवार ने कहा कि महात्मा ज्योतिवाराव फुले जी का जीवन संघर्ष से भरा रहा, मगर उन्होंने समाज सेवा व शिक्षा के विस्तार को आगे रखकर कार्य किया तथा ऊंच-नीच का भेदभाव मिटाने के लिए कार्य करते हुये स्त्री शिक्षा को बढ़ावा देने का कार्य किया। डाॅ. सिकरवार ने कहा कि सामाजिक क्षेत्र में रह कर कार्य करने के कारण ही उन्हे महात्मा फुले की उपाधि मिली। बाल विवाह के विरोधी थे, मगर विधवा विवाह के समर्थक थे। उन्होंने अनेक पुस्तके भी लिखी जिसमें गुलाम गिरी, तृतीय रत्न, छत्रपति शिवाजीराव, राजा भोसले का पवाडा आदि महत्वपूर्ण पुस्तकों का लेखन किया। आज हम सब उनके बताए मार्ग पर चलें, यहीं उनके प्रति सच्ची पुष्पांजलि होगी। 

इस मौके पर सभी उपस्थित जनों ने महात्मा ज्योतिवाराव फुले की तस्वीर पर पुष्प् अर्पित कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी लक्ष्मण सिंह कुशवाह, पुष्पलाल कुशवाह, जिला कार्यकारी अध्यक्ष चर्तुभुज धनोलिया, ब्लाॅक अध्यक्ष देवेन्द्र चैहान, महादेव अपोरिया, अनूप शिवहरे, पार्षद सुरेन्द्र साहू, प्रमोद खरे, केदार बरहादिया, अंकित कठठ्ल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मेयर इन काउसिंल के प्रभारी सदस्य अवधेश कौरव ने किया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments