G.News 24 : घाटीगांव अनुभाग के थानों का किया औचक निरीक्षण

एसपी ग्वालियर ने रविवार को...

घाटीगांव अनुभाग के थानों का किया औचक निरीक्षण

  • एसपी ग्वालियर ने रविवार को देहात थानों में बेसिक पुलिसिंग का पाठ पढ़ाया।
  • कर्मचारियों को कर्तव्यों का ज्ञान कराया और उनकी परिवारिक समस्याओं का समाधान किया।
  • संसाधनों के सदुपयोग का तरीका थाना प्रभारियों को सिखाया।

ग्वालियर दिनांक 09.04.2023 - पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे ने आज घाटीगांव अनुभाग के पनिहार, घाटीगांव, भंवरपुर का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले थाना पनिहार की बिल्डिंग की साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था का जायजा लिया और उसके बाद हवालात को चेक किया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के द्वारा लूट का घटना स्थल सिमरिया रोड का भी निरीक्षण किया और घटना का शीघ्र खुलासा करने के थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीओपी घाटीगांव श्री संतोष कुमार पटेल, थाना प्रभारी व अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहें।

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के द्वारा थाना घाटीगांव में स्टाफ को गुंडा बदमाश और चोर तथा लुटेरों को चेक करने का तरीका बताया जो पुलिस रेगुलेशन के अनुसार -  MAMS

  • M- मेंटेनेंस यानि जीविका उपार्जन के लिए बदमाश क्या कर रहा है।
  • A- Associats बदमाश का सम्पर्क व सम्बन्ध किससे है उठा बैठक किसके पास है।
  • M- मूवमेंट कहाँ पर है और कहां रह रहा है।
  • S- Suspects संदेहास्पद गतिविधियों पर नजर रखना।

इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा उपस्थित पुलिस स्टाफ से बीसी रोल के संबंध में पूछा गया जिसके संबंध में कोई संतोषप्रद जवाब नही दे पाया। बैड कैरेक्टर रोल जो कि दूसरे थाने को भेजा जाता है कि बदमाश आपके थाना क्षेत्र में रह रहा है।

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा थाना घाटीगांव में नई बिल्डिंग के सदुपयोग का तरीका बताया। थाना घाटीगांव के कॉन्फ्रेंस रूम में आज तक कोई मीटिंग नहीं हुई वहां एसपी ग्वालियर ने सभी विवेचकों की मीटिंग ली और लूट को ट्रेस करने के लिए निर्देशित किया। थानों के औचक निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा कर्मचारियों को कर्तव्यों का ज्ञान कराया और उनकी परिवारिक समस्याओं का समाधान किया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments