ग्वालियर में बने अतिरिक्त पंजीयन केन्द्रों का किया निरीक्षण...
बहन बेटियों के चेहरों पर मुस्कान ला रही है लाडली बहना योजना : ऊर्जा मंत्री
ग्वालियर l ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उपनगर ग्वालियर में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए बनाये गए अतिरिक्त पंजीयन केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बहनाएँ सशक्त होंगी तो वह अपने परिवार व स्वयं का अच्छे से ध्यान रख सकेंगी। इसी उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” लागू की है। यह योजना बहन-बेटियों के चेहरे की मुस्कान बन रही है। श्री तोमर ने इस अवसर पर सभी महिलाओं से आग्रह है कि वे अपना पंजीयन तो करायें ही साथ ही अपने परिवार व पडोस की बहनों से भी पंजीयन कराने के लिए कहें।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने उपनगर ग्वालियर के वार्ड 7 के अंतर्गत खरगेश्वर मंदिर चार शहर का नाका, वार्ड 11 गोसपुरा नं. 2 खाराकुआ, वार्ड 15 राठौर चैक गदाईपुरा, वार्ड 16 चंदनपुरा सिंधिया पार्क, वार्ड 31 सामुदायिक भवन, जाटव मोहल्ला लक्ष्मणपुरा एवं वार्ड 32 मरीमाता महलगांव सृष्टि अपार्टमेंट में बनाए गए पंजीयन केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने एवं इन शिविरों को कुछ दिन और लगाए जाने के लिए निर्देशित किया।
पंजीयन कराने आई के साथ ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने जमीन पर बैठकर उनकी परेशानी पूछी। महिलाओं का कहना था कि उनका बैंक में केवायसी नही होने के कारण पंजीयन नहीं हो पा रहा है। श्री तोमर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ई-केवायसी पंजीयन केन्द्रों पर बैंको के कर्मचारी भी बुलाएँ, जिससे एक ही जगह पर समग्र ई-केवायसी के साथ ही बैंक की भी ई-केवायसी हो जाए।
उन्होंने कहा कि यह योजना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली महत्वपूर्ण योजना है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बिटिया के साथ ही लाडली बहना की भी चिंता की है। लाड़ली बहना योजना से अब सभी पात्र बहनों को 10 जून से एक हजार रूपये मिलेगें। सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन भी 600 रूपए से बढ़ाकर एक हजार रूपए कर दी है।
0 Comments