व्यापारियों को सहयोग करना मेरी जिम्मेदारी है...
लोहा मंडी की समस्याओं को सुलझाना मेरी जिम्मेदारी : नरेंद्र सिंह तोमर
ग्वालियर l व्यवसायीयो का संघर्ष के कारण आज उनको सफलता मिली है। परिस्थितियों के साथ सुलझना संघर्ष करते रहना चाहिए।यही जिंदगी है पुरातन काल से ऐसा होता आया है। हमारे सांस्कृतिक मूल्यों के साथ भी संघर्ष हुआ है। हमने अनेक परिवर्तन देखे हैं किये हैं। हमारे धर्म ने हमे मजबूती दी है। हमारे घर कच्चे जरूर रहे लेकिन रिश्ते पक्के है। हमारी ग्राम की व्यवस्था बहुत मजबूत होती थी। हर तीज त्यौहार सब मिलकर बनाते थे।इसलिए बुरे लोग हावी नहीं हो पाते थे।मजबूती काम करती थी। इसलिए हमे कोई तोड नही पाया।
हमे अपनी सोच व्यापक रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोहा मंडी मे सघन वृछारोपण होना चाहिये उनकी व्यवस्था भी होना चाहिये। इस अवसर पर भा ज पा के जिला अध्यछ अभय चौधरी, नगर निगम के सभापति मनोज तोमर, चेंबर् के अध्यछ डॉ प्रवीण अग्रवाल, राकेश अग्रवाल सचिव दीपक अग्रवाल,अरविंद अग्रवाल, सुरेश दादा सहित अनेक व्यापारी समाज सेवी उपस्थित रहे। कार्यकृम के प्रारंभ में संघ के अध्यछ संजय कठठल ने स्वागतभाषण देते हुए बाकी जमीन की मांग रखी।
ग्वालियर लोहा व्यवसायी संघ के उपाध्यक्ष संजय जैन, सह सचिव अनिल गुप्ता, कोषाध्य्छ ओमप्रकाश अग्रवाल ऑडिटर गोविंद मंगल कार्य कार्यकरिणी सदस्य बालकिशन अग्रवाल, निर्मल जैन मुरैना वाले, राजेंद्र सिजरिया , अशोक गुप्ता, धर्मवीर भिलवार, नरेंद्र छिरोल्या,राकेश गुप्ता,कपिल गोयल, श्याम सरावगी, वैभव सिंघल, श्रीराम सरावगी,महेंद्र बांदिल, श्याम बाबू गोयल, राकेश जैन, राकेश अग्रवाल कंटेवाले विश न अग्रवाल आदि ने सभी अतिथियो का स्वागत किया। कार्य कृ म का संचालन सचिव निर्मल कुमार जैन ने किया।
0 Comments