समर नाइट मेला के लिए...
मेला व्यापारियों को सिंधिया के बाद अब नरेंद्र सिंह का भी मिला समर्थन व सहमति !
FILE PHOTO |
ग्वालियर। श्रीमन्त माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में इस मई-जून के महीने में समर नाइट मेला आयोजित किए जाने की दिशा में अब सभी बाधाएं दूर होती प्रतीत हो रही हैं। समर नाइट मेला इस बार लगाया जाना सुनिश्चित है। ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के सदस्यों व पदाधिकारियों ने आज जब अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मुलाकात कर उन्हें समर नाइट मेला आयोजित करने के संबंध में अनुरोध पत्र भेंट किया तो श्री तोमर ने स्पष्ट रूप से आश्वासन दिया कि यदि अभी तक ग्वालियर व्यापार मेला कैम्पस में ग्रीष्मकाल में समर नाइट मेले लगते रहे हैं तो इस बार भी समर नाइट मेला आयोजित करने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। श्री तोमर ने प्रदेश के एमएसएमई मंत्री व ग्वालियर मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष ओमप्रकाश सखलेचा से इस संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर प्लानिंग करने के लिए कहा।
मेला व्यापारी संघ ने इस मुलाकात मेंजब केंद्रीय मंत्री श्री तोमर से ग्वालियर मेला को आत्मनिर्भर व आर्थिक रूप से सबल बनाने के लिए राज्य सरकार से 5 करोड़ का विशेष सहायता पैकेज व मंडी बोर्ड से क्षतिपूर्ति धन दिलाने का आग्रह किया तो श्री तोमर ने एमएसएमई मंत्री व मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष ओमप्रकाश सखलेचा से इस संबंध में उच्चाधिकारियों से वस्तुस्थिति पता कर फाइनल अपडेट तैयार कर ग्वालियर मेला प्राधिकरण को राहत दिलाने के लिए कहा। ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया एवं मेला व्यापारियों ने आज सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर को भी समर नाइट मेला लगाने के लिए अनुरोध पत्र भेंट किया।
इससे पहले कल शनिवार को श्रीमन्त माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता अनिल पुनियानी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया को अनुरोध पत्र भेंटकर निवेदन किया था कि पूर्व के वर्षों की भांति इस वर्ष 2023 के ग्रीष्मकाल में भी मई व जून के महीनों में ग्वालियर व्यापार मेला के रिक्त परिसर में समर नाइट मेला का आयोजन किया जाए ताकि मेला भूमि के सदुपयोग के साथ ही कोरोना काल से ही आर्थिक मंदी की मार झेल रहे मेला के छोटे-मझोले व्यापारियों को कुछ रोजगार हासिल हो सके एवं पिछले वर्षों के घाटे की कुछ आंशिक पूर्ति संभव हो सके। पिछले कुछ दशकों में ग्वालियर मेला में समर नाइट मेला के आयोजन की परंपरा रही है, हालांकि मेला प्राधिकरण द्वारा प्रयास न किए जाने एवं इस ओर गंभीरता प्रदर्शित न किये जाने के कारण समर नाइट मेला के आयोजन की परंपरा नियमित नहीं हो सकी है।
श्रीमन्त माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ ने प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट व ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया था कि ग्वालियर मेला परिसर में न सिर्फ इस वर्ष 2023 में मई-जून के महीने में समर नाइट मेला आयोजित किया जाए बल्कि इस परंपरा को प्रतिवर्ष बिना नागा नियमित रूप से जारी रखा जाए। यह भी आग्रह किया गया था कि समर नाइट मेला में दुकानदारों को रियायती किराए व कम बिजली-पानी शुल्क पर दुकानें आवंटित की जाएं ताकि कमजोर आर्थिक स्थिति वाले दुकानदार भी यहां खानपान की दुकानें व खेल-तमाशे के स्टाल लगा सकें। इस समर नाइट मेला में खानपान, मनोरंजन के सेक्टर व रोजमर्रा की वस्तुओं की बिक्री के साथ ही दस्तकारी हाट लगाई जाए। मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता अनिल पुनियानी ने वरिष्ठ नेतृत्व एवं राज्य सरकार से पुनः आग्रह किया l
0 Comments