G.NEWS 24 : रेत का अवैध उत्खनन दिन और रात खुलेआम प्रशासन बना मूकदर्शक !

नहीं रुक पा रहा है...

रेत का अवैध उत्खनन दिन और रात खुलेआम प्रशासन बना मूकदर्शक !

ग्वालियर l सीएम शिवराज खुले मंच से कलेक्टर एसपी कमिश्नर को संकल्प दिला रहे हैं की रेत का अवैध उत्खनन नहीं होना चाहिए उसके बावजूद भी रेत माफिया खुलेआम ग्वालियर के डबरा क्षेत्र में सिंध नदी से और मुरैना में चंबल नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं , फिर भी प्रशासन कार्रवाई के नाम पर प्रशासन बना मूकदर्शक बना हुआ है l जानकारी के अनुसार डबरा अनुभाग के अंतर्गत आने वाले सिंध नदी के घाटों से  रात और दिन अवैध रेत उत्खनन पनडुब्बियों डालकर जेसीबी की मदद से सिंध नदी में रोड बनाकर खुलेआम धड़ल्ले से किया जा रहा है l 

रेत माफिया खुलेआम शासन प्रशासन के नाक के नीचे से अवैध रेत उत्खनन कर रहे हैं l पर्यावरण एनओसी महज 2 घाटों को मिली है लेकिन सिंध नदी किनारे लिधौरा, बाबूपुर, गाजापुर, सेमरी, कैथोदा सभी घाटों पर खुलेआम अवैध रेत उत्खनन हो रहा है वही पूर्व में जनप्रतिनिधियों द्वारा इसके विरोध में लिखित आवेदन डबरा एसडीएम को दिया है फिर भी सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रॉली एवं डंफर दिन और रात रेत उत्खनन करने में लगे हैं l यह सभी रेत के वाहन अधिकारी कर्मचारियों के सामने से गुजर रहे हैं फिर भी इन पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है l इससे कहीं ना कहीं शासन प्रशासन की मिलीभगत उजागर होती है l 

जिन घाटों पर भी पर्यावरण एनओसी नहीं है वहां पर भी नाके लगाकर रेत से भरे डंपर टोलियां से वसूली की जा रही है l  ऐसा नहीं है कि पुलिस एवं प्रशासन को इसकी जानकारी ना हो लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है l देखने वाली बात होगी इन रेत माफियाओं पर कब कार्रवाई होती है l  जब से नए ग्वालियर एसपी एवं कलेक्टर ने कमान संभाली है  उनका भी इस और कोई ध्यान नहीं है l  प्रशासन की इसी उदासीनता के कारण रेत माफिया दिन और रात अवैध पनडुब्बियों की सहायता से जेसीबी के माध्यम से नदी को छलनी करने में लगे हैं l

Reactions

Post a Comment

0 Comments