G.NEWS 24 : युवक के शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस अधीक्षक पहुंचे घटना स्थल पर

पुलिस शिनाख्त में जुटी, हत्या की जताई जा रही है आशंका...

युवक के शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस अधीक्षक पहुंचे घटना स्थल पर

डबरा। भितरवार थाना क्षेत्र के अंतर्गत करियावटी धूमेष्वर मार्ग पर एक खेत के किनारे एक युवक के शव मिलने से अंचल में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी प्रषांत शर्मा अनुभाग के एसडीओपी अभिनव बारंगे घटना स्थल पर पहुंचे। शव को निगरानी में लेकर प्रथम दृष्टया पुलिस ने शव की पडताल करने के बाद हत्या की आषंका जताई लेकिन मृतक जो कपडे पहने हुए था उन कपडों में किसी प्रकार के मृतक के पहचान से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं था इसलिए मृतक की षिनाख्ती नहीं हो सकी। हत्या किसने की..?

मृतक कहां का रहने वाला है..? जिसको देखते हुए थाना प्रभारी प्रषांत शर्मा ने ग्वालियर से फॉरेंसिक एवं फिंगर एक्सपर्ट टीम को मौके पर बुलाया। दोनों ही टीम ने अपने स्तर पर जांच-पडताल की। मामला हत्या से जुडे होने को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेष सिंह चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयराज कुबेर के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार की सुबह करियावटी धूमेष्वर रोड पर एक खेत के किनारे राहगीरों ने एक युवक का शव पडा हुआ देखा जिसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस तक पहुंचाई। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी प्रषांत शर्मा अनुभाग के एसडीओपी अभिनव बारंगे के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक के शव की पडताल शुरू की। 

वहीं प्रथम दृष्टया मृतक के सिर पर शरीर पर घातक चोंटे है जिसको लेकर हत्या से इंकार नहीं किया जा सकता। मृतक जो कपडे पहने हुए है उन कपडों में षिनाख्ती से संबंधित कोई भी दस्तावेज न होने पर मृतक की षिनाख्त नहीं हो सकी। फॉरेंसिक और फिंगर एक्सपर्ट टीम ने घटना स्थल से जुडे एक-एक पहलू की गहराई से पडताल की। मृतक के शव का पोस्टमार्डम कराने के बाद सुरक्षित रख लिया है षिनाख्ती के लिए पुलिस जिले और जिले से बाहर संबंधित थानों से जानकारी जुटा रही है कि किस थाने से कौन व्यक्ति लापता हुआ है। 

अनुभाग के अंतर्गत युवक के अंधे कत्ल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेष सिंह चंदेल ने गंभीरता से लिया और तत्काल एएसपी श्री कुबेर को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का एक-एक पहलू से पडताल शुरू की। साथ ही युवक की पहचान न होने को लेकर पुलिस कप्तान ने थाना प्रभारी प्रषांत शर्मा को निर्देष दिए कि अंधे कत्ल का पर्दाफाष अतिषीघ्रता से करें। 

घटना स्थल से जुडे सूत्रों की मानें तो क्या जिस युवक का शव पुलिस को मिला उसकी हत्या घटना स्थल पर की गई है। या फिर हत्या कहीं और करके मृतक के शव को किसी अन्य संसाधन से लाकर धूमेष्वर रोड पर फेंका गया है। यह सभी फिंगर एक्सपर्ट टीम की जांच के बाद खुलासा होगा। वहीं टीआई श्री शर्मा का कहना है कि मृतक के सिर पर शरीर पर कई घातक चोट के निषान है इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि मृतक की हत्या एक प्लान की तरह की गई हो। सबसे पहले पुलिस के सामने विषम परिस्थिति है मृतक की पहचान करना, मृतक की पहचान करने के बाद ही पुलिस आगे बढेगी क्योंकि यह एक अंधा कत्ल है और टीआई शर्मा के लिए अंधे कत्ल का पर्दाफाष एक बडी चुनौती। 

भितरवार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक का शव पुलिस को मिला है, फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी, मृतक के शरीर व सिर पर चोट के निषान है। पुलिस पूरे मामले की हर पहलू से जांच कर रही है, उक्त हत्या का पर्दाफाष पुलिस द्वारा अतिषीघ्र किया जाएगा - जयराज कुबेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात जिला ग्वालियर

Reactions

Post a Comment

0 Comments