G.NEWS 24 : पात्र हितग्राही को घर के नजदीक ही मिले सुविधायें : ऊर्जा मंत्री

सरकार का संकल्प है...

पात्र हितग्राही को घर के नजदीक ही मिले सुविधायें : ऊर्जा मंत्री

ग्वालियर। सरकार का संकल्प है कि हर पात्र हितग्राही को घर के नजदीक ही शासन की योजनाओं का लाभ मिले, इस बात को ध्यान में रखकर उपनगर ग्वालियर में विकास यात्रा के माध्यम से घर-घर जाकर आमजन की समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया जा रहा है। साथ ही मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की बहनों के ईकेवायसी और फॉर्म भरने का कार्य भी किया जा रहा है। यह बात ऊर्जा मंत्री  प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शहर के वार्ड-5 में निकली विकास यात्रा के दौरान कही। श्री तोमर ने विकास यात्रा के दौरान कुल 3 करोड 38 लाख रूपये के विकास कार्यों की सौगातें दीं। जिनमें 2 करोड 30 लाख रूपये  लागत के भूमि पूजन एवं 01 करोड 8 लाख रूपये लागत के विकास कार्यो का लोकार्पण शामिल है। 

 ऊर्जा मंत्री श्री तोमर के नेतृत्व में सोमवार को वार्ड 5 में बदनापुरा में नुक्कड सभा के साथ विकास यात्रा शुरू हुई। यहां से विकास यात्रा रेशमपुरा, मोतीझील से नहर वाली रोड, श्रीवास बाडा, झा साहब वाली गली, कृष्णा नगर पहाडिया, मूर्तिकार पहाडी, यादव कॉलोनी, मुखिया वाली गली, शिव शक्ति नगर, पीएचई कॉलोनी, शिवनगर, रजमन नगर, सूरज नगर व सागर ताल चौराहे होते हुए  किरार कॉलोनी पहुँची और  नुक्कड सभा के साथ  विकास यात्रा का समापन हुआ।  इस दौरान ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने आमजन से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना तथा मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से निराकरण भी कराया । 

उन्होंने शेष समस्याओं को समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। विकास यात्रा के दौरान आयोजित हुई नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि आमजन को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं घर के नजदीक मिलें  इसके लिए प्रत्येक वार्ड में संजीवनी क्लीनिक खोली जा रहीं हैं । उन्होंने कहा कि उपनगर ग्वालियर के अंतर्गत मोतीझील रोड व नाले का निर्माण कार्य गतिशील है। साथ ही विभिन्न कॉलोनियों में आज जिन सडकों का भूमि पूजन किया गया है, उनका निर्माण कार्य शीघ्र ही चालू हो जाएगा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments