बिलहरा में पानी की समस्या के स्थाई समाधान के लिये स्वीकृत की 22 करोड़ की राशि...
सुरखी विधानसभा में हुआ है कम समय में अधिक विकास : गोविंद सिंह राजपूत
भोपाल। सुरखी विधानसभा में विकास कार्यों की कमी नहीं है जहां सबसे कम समय में सबसे अधिक विकास कार्य किये जा रहे हैं सड़क, बिल्डिंग, अस्पताल, स्टेडियम, पुल पुलिया निर्माण से लेकर घर घर पानी पहुंचाने सहित पूरी विधानसभा में 16 हजार करोड़ रूपये के विकास कार्य प्रगति पर हैं। यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बिलहरा में परकुल बांध परियोजना से 22 करोड़ की राशि से बिलहरा में पानी की योजना के शुभारंभ अवसर पर कही। श्री राजपूत ने कहा कि आसपास कि विधानसभाओं को पर्याप्त समय अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास करने के लिये मिला लेकिन मुझे मात्र 2.50 सालों में अपने क्षेत्र का विकास करने का अवसर मिला। आप सभी के आर्शीवाद से पूरी विधानसभा में विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं। कम समय में अधिक से अधिक कार्य कराने का मेरा लक्ष्य है ताकि हमारे क्षेत्रवासियों को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ मिल सके।
बिलहरा ऐसा क्षेत्र था जो पानी की विक्राल समस्या के लिये जाना जाता था लेकिन अब यहां पानी की समस्या का स्थाई हल हो चुका है घर-घर पानी पहुंचेगा। इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किश्त जारी करते हुये 3 करोड़ रूपये हितग्राहियों के खाते में डाले एवं करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। श्री राजपूत ने कहा कि वर्ष 2024 में कोई भी पात्र हितग्राही ऐसा नहीं रहेगा जिसका पक्का मकान ना, हो हमारा लक्ष्य है हर व्यक्ति के लिये मकान उपलब्ध हो। सुरखी विधानसभा क्षेत्र में हर व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये मैं प्रयासरत हूँ हर घर में टोंटी लगाकर पानी पहुंचाने का संकल्प मेरा जल्द की पूर्ण होने वाला है। श्री राजपूत ने कहा कि बिलहरा में जल्द ही 7 लाख की लागत से बनने बाली डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाई जायेगी।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजनाओं में करायें रजिस्ट्रेशन : राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने कहा कि जैसीनगर में 11 मई को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह का भव्य आयोजन किया जायेगा जिसमें उन्होंने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि 11 मई के पहले अधिक से अधिक संख्या में अपना रजिस्ट्रेशन कराये एवं योजना का लाभ उठायें। श्री राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में अब सभी विवाहित जोड़ों को 55 हजार रूपये की राशि दी जायेगी। श्री राजूपत ने कहा कि भाजपा द्वारा हर वर्ग के लिये योजनायें बनाई जा रहीं है खासतौर से लाड़ली बहना योजना महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में ऐतिहासिक योजना है इसके अलावा किसान सम्मान निधि वृद्धा पेंशन योजना, छात्रों के लिये छात्रवृत्ति, आयुषमान कार्ड जैसी अनेकों योजनाओं से आमजन लाभांवित हो रहे हैं।
यज्ञ में शामिल होकर उठायें धर्म लाभ : श्री राजूपत ने कहा कि राजघाट पर स्थित मां शारदा देवी मंदिर प्रागण्य में नेपाली बाबा के सानिध्य में 21 अप्रैल से श्री सीताराम नाम जप 1008 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी क्षेत्रवासी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ अर्जित करें। श्री राजपूत ने कहा कि जल्द ही 21 मई से बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेन्द्र शास्त्री की भागवत कथा का आयोजन भी किया जायेगा जिसमें सभी क्षेत्रवासी पहुंचे। सुरखी में विकास कार्यों के साथ धार्मिक कार्यों का समागम भी बड़े स्तर पर हो रहा है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष जगदीश लोधी, वरिष्ठ भाजपा नेता लखन चौबे, मनीष गुरू, राघव कुसुमगढ़, राकेश तिवारी, भूपेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र तंत्वाय, अशोक मिश्रा, सपना दुबे, नंदलाल, कमलेश माते, मोहन विश्वकर्मा, पं. राजेश पुरोहित, रमेश चढ़ार, बृजेश तिवारी, रमेश खटीक, बसंत चौबे, युवा मोर्चा से गौरव गर्ग, अंकित चौबे, सीताराम सेन, सुरेन्द्र सिंह, असलम खान, राजकुमार, नगर पालिका सीएमओ सहित शासकीय विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
0 Comments