तपती धूप में मां को कंधे पर लादकर ट्राई साइकिल लेने पहुंचे...
कालीचरण की वृद्धा मां को अब पैदल नहीं चलना पड़ेगा
ग्वालियर। तपती धूप में अपनी वृद्धा मां को कंधे पर लादकर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के रेसकोर्स रोड स्थित 29 नम्बर बंगले पर पहुंचे युवक को आखिर अपनी मां के लिए ट्राई साइकिल मिल ही गई। जैसे ही वृद्धा ट्राई साइकिल पर बैठी, मां- बेटे की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। सागर ताल पर रहने वाला कालीचरण पांडे किराए का ठेला लगाकर मूंगफली बेचता है और उसकी इतनी हैसियत नहीं है कि वह अपनी वृद्धा मां के लिए ट्राई साइकिल खरीद सके।
इससे पहले वह अपनी मां को कंधे पर लादकर कई जगह गुहार लगा चुका था। अपनी मां को लेकर वह केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह के बंगले पर भी पहुंचा लेकिन उसकी केंद्रीय मंत्री से मुलाकात नहीं हो सकी। बाद में केंद्रीय मंत्री श्री तोमर को जब इस हकीकत का पता चला तो उन्होंने तत्काल नगर निगम सभापति मनोज तोमर की निधि से कालीचरण की मां के लिए ट्राई साइकिल उपलब्ध कराई।
रेस कोर्स रोड स्थित केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले पर आज उसे ट्राई साइकिल सभापति मनोज तोमर, नगर निगम के उपायुक्त अतिबल सिंह और केंद्रीय मंत्री श्री तोमर के निज सहायक गौरव श्रीवास्तव सहित अन्य जनों ने प्रदान की साथ ही सभापति मनोज तोमर ने अपनी निधि से तत्काल नगद पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी दी । इस मौके पर केंद्रीय मंत्री के स्टाफ ने कालीचरण की वृद्धा मां का स्वागत किया और मां बेटे को स्वल्पाहार कराकर ट्राई साइकिल के साथ विदा किया।
0 Comments