G.NEWS 24 : पीएम ने दी ग्वालियर को बड़ी सौगात अब एयरपोर्ट की तर्ज बनने जा रहा है स्टेशन

राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस कार्यक्रम में...

पीएम ने दी ग्वालियर को बड़ी सौगात अब एयरपोर्ट की तर्ज बनने जा रहा है स्टेशन

ग्वालियर l सोमवार को रीवा में हुए राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग्वालियर को बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की 534 करोड़ की योजना के लिए वर्चुअली भूमिपूजन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हम सभी जनता के प्रतिनिधि हैं। हम सभी इस देश और लोकतंत्र के लिए समर्पित हैं। काम के दायरे भलै ही अलग-अलग हो, लेकिन लक्ष्य एक ही है जन सेवा से राष्ट्र सेवा।

गांव व गरीब का जीवन आसान बनाने के लिए दो लाख से ज्यादा गांव तक ऑप्टीकल फाइबर ले गए हैं। जब मोदी बोल रहे थे तो ग्वालियर में कार्यक्रम स्थल पर पांच में करीब 7 बार स्क्रीन पर ब्लैकआउट छा गया था। वहां स्क्रीन लगाई थी वो बार-बार बंद हो रही थी। इस अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई मंत्री और भाजपा नेता, रेलवे के जीएम सतीश कुमार उपस्थित थे। LNIPE में हुए कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर तथा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी मंच पर उपस्थित रहे।

बार-बार बंद हुई स्क्रीन, गायब हो गए पीएम

LNIP में हुए कार्यक्रम में लापरवाही दिखी। प्रधानमंत्री मोदी को वर्चुअली ही ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यक्रम का भूमि पूजन करना था। इसके लिए कार्यक्रम स्थल के मंच पर बड़ी स्क्रीन लगाई थी, लेकिन जैसे ही प्रधानमंत्री मंच पर बोलने आए चार से पांच बार स्क्रीन से कनेक्शन हट गया और स्क्रीन बार-बार बंद हो रही थी। जिससे कार्यक्रम में आए लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नहीं सुन पाए।

एयरपोर्ट की तर्ज पर बन रहा है स्टेशन

ग्वालियर रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण का कार्य हैदराबाद की केपीसी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को ठेका मिला है। कंपनी को विस्तारीकरण एवं सौंदर्यीकरण का काम दो साल में पूरा करना है। नया भवन ग्वालियर के ऐतिहासिक हैरिटेज की तर्ज पर बनाया जाएगा। यहां 21 एक्सलेटर और 19 लिफ्ट लगाई जाएगी इस नए प्रोजेक्ट के बाद ग्वालियर में रेलवे प्लेटफॉर्म की संख्या छह हो जाएगी। यहां वेटिंग हॉल बनाए जाएंगे। एयरपोर्ट की तर्ज पर यह स्टेशन बनेगा।

दो साल में बनकर तैयार होगा नया ढांचा

उत्तर मध्य रेलवे ने हैदराबाद की केपीसी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड को 462.79 करोड़ रुपए में ठेका दिया है। कंपनी को दो साल में इस प्रोजेक्ट को पूरा करना है। प्रोजेक्ट में पहले ही तीन माह का विलंब हो चुका है। ऐसे में समय पर काम करना बड़ी चुनौती होगी।

  • रेलवे स्टेशन पर दो और नए फुट ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे। दो फुट ओवर ब्रिज पहले से ही बने हुए हैं।
  • रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए 21 एक्सलेटर व 19 लिफ्ट लगाई जाएंगी।
  • प्लेटफॉर्म की संख्या बढ़कर छह हो जाएगी।
  • स्टेशन का भवन एयर पोर्ट की तर्ज पर तैयार किया जाएगा।
  • नया भवन ग्वालियर के वास्तुशिल्प और हैरिटेज लुक लिए होगा।
  • स्टेशन को आकर्षक और सुंदर बनाने के लिए आर्ट वर्क भी किया जाएगा।
  • यात्रियों के लिए सुविधाएं भी बढेंगी। स्टेशन पर बैठने के लिए नई कुर्सियां और फर्नीचर लगेगा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments