IMD के पूर्वानुमान के अनुसार 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा...
दर्जन भर से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ हो सकती है बारिश
ग्वालियर l लगातार बदल रही मौसम प्रणाली के असर से हवाओं में नमी देखी जा रही है। यही कारण है कि शहरों में बादल छाए हुए हैं। कहीं-कहीं हल्की बारिश भी देखी जा रही है। दो-तीन दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा जबकि अगले एक हफ्ते तक ठंडी हवा चलने का पूर्वानुमान जताया गया है। लू से लोगों को राहत मिलेगी।
मध्य प्रदेश में 3 मौसम प्रणाली सक्रिय है। जिसके कारण आसमान में बादल छाए हुए हैं। कई जिलों में लगातार बारिश देखने को मिल रही है। हल्की बारिश सहित गरज चमक और बिजली गिरने की चेतावनी जारी कर दी गई है। 24 घंटे के दौरान 4.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। वही आज भी कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा फिलहाल 1 सप्ताह तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा। आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही तेज ठंडी हवा चलने का भी पूर्वानुमान जताया गया है।
मध्यम दर्जे की बारिश
तीन प्रणाली के असर से नमी के कारण मध्य प्रदेश के अधिकतर शहरों में बादल छाए हुए हैं। 24 घंटे के दौरान जबलपुर, सतना, नौगांव, ग्वालियर, मलाजखंड में बारिश देखने को मिली है। इसके साथ ही मंगलवार तक जिले में बारिश समेत बादल की चेतावनी जारी की गई है।मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की जा सकती है। भोपाल सहित नर्मदा पुरम, इंदौर, जबलपुर, शहडोल, सागर और उज्जैन संभाग में भी बारिश की चेतावनी दी गई है।
गर्मी के तेवर कम
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू कश्मीर पर एक रेखा के रूप में मौजूद है जबकि उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग पर एक प्रेरित चक्रवात बना हुआ है। लगातार बादल छाए रहने के साथ ही बारिश और आंधी के कारण राज्य में गर्मी के तेवर कम हो रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू कश्मीर पर एक रेखा के रूप में निर्मित है जबकि उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवाती हवा का क्षेत्र निर्मित है। चक्रवात से लेकर विदर्भ तेलंगना होते हुए तमिलनाडु तक भी एक रेखा गुजरी है।
लू से मिलेगी राहत
मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि तीन मौसम प्रणाली के असर से हवाओं में नमी देखी जा रही है। इसी कारण से शहरों में बादल छाए हुए हैं। कहीं-कहीं हल्की बारिश भी देखी जा रही है। दो-तीन दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा जबकि अगले एक हफ्ते तक ठंडी हवा चलने का पूर्वानुमान जताया गया है। लू से लोगों को राहत मिलेगी। गरज चमक के साथ तेज हवा का भी पूर्वानुमान जताया गया है। भोपाल, सागर, मंडला में बारिश रिकॉर्ड की गई है। रविवार को तीन संभाग में बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।
25 अप्रैल को जिन क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उसमें रीवा सतना के अलावा मुरैना, गुना, भिंड, अशोकनगर, अनूपपुर, सीढ़ी, मंडला, टीकमगढ़, सिंगरौली, डिंडोरी, बालाघाट, सिवनी में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा 23 और 24 अप्रैल को नर्मदा पुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, सिंगरौली, सीढ़ी, रीवा, भिंड, अशोकनगर, अनूपपुर, टीकमगढ़, डिंडोरी, बालाघाट, बैतूल, बुरहानपुर, खरगोन, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा सिवनी में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी
22 और 23 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा 24 और 25 अप्रैल को बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही गरज चमक और हल्की बारिश देखी जा सकती है। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती। आकाशीय बिजली गिरने और चमकने का पूर्वानुमान जताया गया है। चक्रवात के एक्टिव होने और रेखा के गुजरने की वजह से मौसम में बदलाव हुआ है। 29 और 30 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का पूर्वानुमान जताया गया है। जिसके कारण एक बार फिर से प्रदेश में मौसम बदल सकता है।
0 Comments