महापौर डॉ. सिकरवार की अध्यक्षता में…
MIC की बैठक में शहर के विकास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर हुई चर्चा
ग्वालियर। मेयर इन कांउसिल की बैठक महापौर डॉ.शोभा सतीश सिंह सिकरवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शहर विकास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में मेयर इन कांउसिल सदस्य अवधेश कौरव, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग, नाथूराम ठेकेदार, सामान्य प्रशासन विभाग, सुरेश सिंह सोलंकी, राजस्व विभाग, सुनीता अरूणेश कुशवाह, लोक निर्माण, उद्यान विभाग, आशा सुरेन्द्र चौहान, जलकार्य तथा सीवरेज विभाग एवं नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बाल भवन स्थित टीएलसी में आयोजित बैठक में तुलसी मानस प्रतिष्ठान (मानस भवन) परिसर में व्यवसायिक गतिविधि संचालन की अनुमति के सम्बन्ध में प्राप्तम निगमायुक्त( के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत प्रतिवेदन परिषद की ओर भेजा गया। इसके साथ ही एस.डी.एम. एफ. मद के अन्तर्गत स्टोर्म वाटर निकासी हेतु कुलदीप नर्सरी के पास चेतकपुरी महल रोड से मानस भवन के पीछे फूलबाग तक नाला निर्माण हेतु व्यय स्वीकृति के सम्बन्ध में प्राप्तट निगमायुक्तह के प्रतिवेदन में चर्चा उपरांत स्वीनकृति प्रदान की गई।
साथ ही आउटसोर्स एजेन्सी की निविदा स्वीकृति के सम्बन्ध में एवं समयावधि एवं व्यय स्वीकृति के सम्बन्ध मंि प्राप्त निगमायुक्तद के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत तीन माह की समयावधि बडाकर पुन: नई प्रक्रिया से टेंडर करने की स्वी कृति प्रदान की गई। साथ ही नगर निगम ग्वालियर के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों पर आउटसोर्स द्वारा सुरक्षागार्ड उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में एवं नगर निगम ग्वालियर के विभिन्न विभागों/क्षेत्रीय कार्यालयों पर आउटसोर्स द्वारा सुरक्षागार्ड उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में प्राप्ते निगमायुक्त/ के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत तीन माह की समयावधि बडाने की स्वी्कृति प्रदान की गई।
शासकीय निगम भूमि पर नवीन वर्कशॉप, मिनी वर्कशॉप, फायर ब्रिगेड स्टेशन आदि निर्माण कार्य के व्यय की स्वीकृति के सम्बन्ध में प्राप्तप निगायुक्त् के प्रतिवेनद पर चर्चा उपरांत स्वी्कृति प्रदान की गई। इसके साथ ही सिटी सेन्टर स्थित सालासर मॉल मल्टीलेवल पार्किंग के हॉल क्रमांक 01 ब्लॉक ए लीज पर आबंटन हेतु प्राप्त ऑफर स्वीकृति के सम्बन्ध में प्राप्तल निगमायुक्तह के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत वर्तमान गाइडलाइन के अनुसार पुन: टेंडर प्रक्रिया करने की स्वीपकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही चम्बपल से पानी लाने के संबंध में निगमायुक्ता के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीरकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही अन्य बिन्दुओं पर चर्चा कर निर्णय लिए गए।
0 Comments