G.NEWS 24 : ड्रग्स केस में AIG राजजीत सिंह बर्खास्त !

भगवंत मान सरकार का बड़ा एक्शन...

ड्रग्स केस में AIG राजजीत सिंह बर्खास्त !

पंजाब। पंजाब में भगवंत मान सरकार का बड़ा एक्शन, ड्रग्स केस में AIG राजजीत सिंह बर्खास्त पंजाब में यह पहला मामला है, जब किसी सीनियर अफसर को नौकरी से बर्खास्त किया गया है।मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा। सीलबंद लिफाफों की रिपोर्ट की जांच के बाद राजजीत सिंह को मादक पदार्थों की तस्करी में नामित किया गया है।

 विजिलेंस की मनी लॉन्ड्रिंग की कार्रवाई की जांच के लिए तुरंत नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।राजजीत सिंह तरनतारन, होशियारपुर और मोगा में एसएसपी रहे हैं। राजजीत अभी एआईजी एनआरआई के पद पर थे। पंजाब और चंडीगढ़ हाईकोर्ट ने राजजीत सिंह समेत इंद्रजीत सिंह से संबंधित मामले की जांच के लिए STF को आदेश दिया था।

हाईकोर्ट ने डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपध्याय, एडीजीपी प्रभोद कुमार और आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह की एसआईटी गठित कर जांच के आदेश दिए। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपी थी। जबकि सिद्धार्थ चट्टोपध्याय ने दो अलग अलग रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपी, जो सीलबंद लिफाफे में थी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments