G.News 24 : स्व. शीतला सहाय के 93 वें जन्मोत्सव पर उनके समाधी स्थल पर पुष्पाजंली सभा का हुआ आयोजन

कैन्सर चिकित्सालय एंव शोध संस्थान में...

स्व. शीतला सहाय के 93 वें जन्मोत्सव पर उनके समाधी स्थल पर पुष्पाजंली सभा का हुआ आयोजन

ग्वालियर। कैन्सर चिकित्सालय एंव शोध संस्थान में स्व. शीतला सहाय के 93 वें जन्मोत्सव के अवसर पर उनके समाधी स्थल पर पुष्पाजंली सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने श्री सहाय को याद करते हुए अपने उदबोधन में कहा कि उनके जैसे समर्पित नेताओं की आवश्यकता आज भी है उन्होंने नेता होते हुए सेवा को अपना प्रधान कर्तव्य बनाकर जो उदाहरण वर्षों पहले दे दिया था उसे आज पूरी तरह से साकार किए जाने की राजनेताओं द्वारा आवश्यकता है। कैंसर हॉस्पिटल एक अग्रणी संस्थान है जिसकी सफलता का पायदान इस बात से सिद्ध हो जाता है कि शीतला सहाय के जाने के बाद भी यह संस्थान सतत उन्नति की ओर की अग्रसर हैं। ध्यानेन्द्र सिंह ने अपने उदबोधन में शीतला सहाय को अपने बड़े भाई के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि वे महान विभूतियों के जन्मदिन मनाने का कारण है उनके जीवन से प्रेरणा मिलती है एवं मानव कल्याण और सेवा की भावना उत्पन्न होती है।

अभय चौधरी जिलाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजनीति में तो बहुत सारे लोग आते हैं लेकिन विरले ही सेवा को अपने जीवन का उद्देश्य बनाते हैं स्वर्गीय शीतला सहाय ने अपने जीवन में सेवा को प्राथमिकता दी है  और कैंसर हॉस्पिटल को देश के सर्वोत्कृष्ट कैंसर हॉस्पिटल में से एक बनाया हैए और अपनी सेवा भाव के दृढ़ निश्चय से अविचल भाव से चलते रहे। आगे आने वाली पीढीयो ने भी इस परंपरा का भलीभांति निर्वहन किया और अब तीसरी पीढ़ी ने भी आकर के सेवा का यह मोर्चा संभाल लिया है उन्होन कहा कि यहा के नर्सिंग कॉलेज से जो छात्र छात्राएं निकलते हैं वह अपनी सेवाएं देश और विदेश के भी कई जगह पर देते हैं जो नर्सिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स होते हैं वह डॉक्टर के बाद में हॉस्पिटल को चलाने के लिए आधार स्तंभ की तरह होते हैं। 

सतीश सिकरवार जी विधायक ने अपने संस्मरण में कहा कि  शीतला सहाय ने उत्कृश्टता से कभी समझौता नहीं किया और नर्सिंग कॉलेज को एक ऊंचाई तक पहुंचाया है उन्होंने यह भी कहा डॉक्टर बीआर ने इसे एक उत्कृष्ट कॉलेज बनाया है। प्रवीण पाठक जी ने कहा कि मप्र में दलों के दलदल से निकलकर वास्तव में यदि कोई कमल खिला है तो उसका नाम है स्वर्गीय शीतला सहाय जी। जिनके व्यक्तित्व के आगे शालीनता भी मौन हो जाए, उन्हें नमन | उन्होंने कैंसर हॉस्पिटल रूपी वटवृक्ष ग्वालियर की धरा पर लगाया और जिसका लाभ आसपास के क्षेत्र के सभी लोग ले रहे हैं। उनकी जयंती पर पुण्य स्मृति का कार्यक्रम पूरे मध्यप्रदेश में सभी जगह होनी चाहिए। 

डॉ जीडी लड्ढा अध्यक्ष, समर्पणम् अन्नम दानम संस्थानद्ध ने आभार व्यक्त करते हुए अपने संबोधन में कहा कि शीतला सहाय के सेवा के कार्य को आगे बढाते हुये समर्पणम अन्नम दानम संस्थान द्वारा कैंसर रोगियों को मुफ्त भोजन की प्रक्रिया जो पिछले 14 महीनों से चालू है वह आगे भी चालू रहेगी ताकि उचित लाभार्थियों को भोजन का लाभ पहुंच सके। अधिक से अधिक कैंसर जागरूकता के कैंप लगाकर जनता के बीच में कैंसर के प्रति जागरूकता पैदा करने का कार्य आगे भी किया जाता रहेगा।

 डॉ० राहुल सप्रा, अध्यक्ष IMA  ने अपने उद्बोधन में कहा कि कहा कि कैंसर हॉस्पिटल एक ऐसा संस्थान है जहां पर शहर का पहला पेट सीटी स्कैन  बहुत ही कम कीमतों पर जांच उपलब्ध करा रहा है  डॉ बी आर श्रीवास्तव इस सुविधा को ग्वालियर में लेकर के आए जो कि कैंसर डायग्नोसिस के क्षेत्र में एक उपलब्धि है। जल्दी ही हॉस्पिटल द्वारा मोबाईल वैन के माध्यम से गॉव गॉव जाकर मैमोग्राफी की जॉच के शिविर भी लागाए जायेगे। जो कैंसर के जल्दी डायग्नोसिस में मददगार साबित होगी। उन्होंने सांसद महोदय से निवेदन किया कि जिस प्रकार से एचपीवी वैक्सीन कुछ राज्यों में भारत सरकार द्वारा निशुल्क प्रदान किया गया है उनका वितरण ग्वालियर क्षेत्र में और मध्य प्रदेश राज्य में निशुल्क कराया जाए।

कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान के संचालक एवं मैंनेजिंग ट्रस्टी डा. बी.आर. श्रीवास्तव ने बताया कि स्व. शीतला सहाय के सिद्वांतो एवं विरासत को आगे बढाने का प्रयास सदैव करतें रहेगे । स्व. शीतला सहाय ने इस संस्था की प्रगति का जो सपना देखा था उसे पूरा करने के लियें सदैव प्रयासरत रहेंगेे एवं कहा कि एक ऐसे व्यक्तित्व की जयन्ती पर हम सभी लोग एकत्रित हुये जो सदैव हर क्षेत्र में संत की छवि प्रस्तुत करते रहे है जो हम सभी के लिये प्रेरणास्त्रोत हैं। सिम्स मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालक  नीरज शर्मा, डॉ अचला सहाय व् परिवार के अन्य लोगो ने भी उनसे जुड़े हुए संस्मरण साँझा किये।

कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान के संचालक एवं मैंनेजिंग ट्रस्टी डा. बी.आर. श्रीवास्तव ने बताया कि स्व. शीतला सहाय के सिद्वांतो एवं विरासत को आगे बढाने का प्रयास सदैव करतें रहेगे । स्व. शीतला सहाय ने इस संस्था की प्रगति का जो सपना देखा था उसे पूरा करने के लियें सदैव प्रयासरत रहेंगेे एवं कहा कि एक ऐसे व्यक्तित्व की जयन्ती पर हम सभी लोग एकत्रित हुये जो सदैव हर क्षेत्र में संत की छवि प्रस्तुत करते रहे है जो हम सभी के लिये प्रेरणास्त्रोत हैं । सिम्स मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालक नीरज शर्मा, डॉ अचला सहाय व् परिवार के अन्य लोगो ने भी उनसे जुड़े हुए संस्मरण साँझा किये।

पुष्पांजलि के पश्चात कोऑर्डिनेटिंग कैंसर केयर एवं शासकीय फाइन आर्ट्स कॉलेज के छात्र छात्रों द्वारा कैंसर जागरूकता विषय पर तैयार की गयी चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन माननीय सासंद विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा किया गया । इस जयन्ती के अवसर पर कैन्सर चिकित्सालय एंव शोध संस्थान, सिम्स मल्टी  स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पी.जी कॉलेज ऑफ नर्सिग, कॉलेज ऑफ लाईफ साइंसेज के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्र छात्राओं ने पुष्पांजलि अर्पित की।इसके पश्चात स्व. शीतला सहाय चौराहा पर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी।

इस अवसर पर विवेक नारायण शेजवलकर सांसद ग्वालियर, प्रधुमन सिंह तोमर मंत्री, अभय चौधरी भाजपा जिलाध्यक्ष, मनोज तोमर सभापति, सतीश सिकरवार विधायक, प्रवीण पाठक विधायक,  समीक्षा गुप्ता पूर्व महापौर, देवेश शर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष, कमल माखीजानी पूर्व जिलाध्यक्ष, मुन्ना लाल गोयल पूर्व विधायक, रमेश चन्द्र अग्रवाल पूर्व विधायक, अरूण कुलश्रेष्ठ, लाल जी जादौन पूर्व सभापति, ब्रजेन्द्र सिंह जादौन पूर्व सभापति नगर निगम, प्रवीण अग्रवाल अध्यक्ष चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स,  जीडी लड्डा, डॉ नामधारी, डॉ राहुल सप्रा, डॉ एस के शर्मा एवं महानगर के विभित्र समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी एंव गणमान्य नागरिक उपस्थित रहै।

Reactions

Post a Comment

0 Comments