देखने में किसी साईकिल जैसी ही है और इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है...
सिंगल चार्ज में 350 किमी दौड़ेगी ई-बाइक
नई दिल्ली l इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग और बिक्री दिनों दिन तेजी से इजाफा देखा जा रहा है। बाइक और स्कूटर से आगे बढ़ते हुए यह इलेक्ट्रिफिकेशन का चलन साईकिलों में भी तेजी से मशहूर हो रहा है। इसी क्रम में अमेरिकी कंपनी इनोराऊ ने अपनी नयी ई-बाइक इनोराऊ फ्लैश को पेश किया है। जोकि देखने में किसी साईकिल जैसी ही है और इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है। ग्लोबल मार्केट में ऐसे वाहनों में ई-बाइक भी कहा जाता है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में 350 किमी से अधिक ड्रायविंग रेंज देती है।
कंपनी ने इनोराऊ फ्लैश को कुल 3 वेरिएंट में पेश किया है। जिसमें फ्लैश -लाइट जो कि 750 वॉट मोटर के साथ आती है। फ्लैश एडब्ल्यूडी, जोकि 750 वॉट के डुअल मोटर के साथ आती है और केवल फ्लैश जो कि 1,000 वॉट के इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है। इस ई-बाइक की खास बात यह है कि इसे थ्रोटल के साथ ही पैडल से भी चलाया जा सकता है। जैसा कि आम साईकिलों में उपयोग किया जाता है।
0 Comments