शहडोल में 7 पुलिसकर्मियों ने दिया इस्तीफा, बोले - यहां वेतन ज्यादा है…
शिक्षक वर्ग 3 में सलेक्शन होने पर पुलिसकर्मियों ने दिया इस्तीफा
खाकी वर्दी पहनने वाले पुलिस के सात आरक्षकों ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। इन जवानों को शिक्षक के रूप में दूसरी सरकारी नौकरी मिल गई है। इस्तीफा देने वाले जिले के सात पुलिस आरक्षकों में एक आरक्षक ऐसा भी है जो कि संविदा वर्ग तीन की दस साल की नौकरी करने के बाद वहां से इस्तीफा देकर पुलिस में आया था।पुलिस आरक्षकों के वेतन ग्रेड पे 1900 रुपए है, शिक्षक वर्ग तीन का 2400 रुपए है।
इस लिहाज से पुलिस की नौकरी से ज्यादा वेतन शिक्षक को मिल रहा है।शिक्षक को सप्ताह में केवल 6 दिन की नौकरी करनी होती है। रविवार को अवकाश घोषित रहता है। इसके अलावा शनिवार व अन्य त्योहार के समय भी विद्यालयों में अवकाश रहता है। जबकि पुलिस विभाग में अवकाश नाम की चीज नजर नही आती।
0 Comments