फायर एनओसी एवं अन्य दस्तावेज उपलब्ध नहीं तो...
ग्वालियर सीएमएचओ ने 22 नर्सिंग होम के पंजीयन किये निरस्त
ग्वालियर l मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉक्टर मनीष शर्मा ने 31.03. 2023 के बाद जिन नर्सिंग होमो को अपने नर्सिंग होम के पंजीयन का नवीनीकरण ( रिन्यूअल ) कराना था और उन्होंने 31.03. 2023 के बाद रिनुअल नहीं कराया ऐसे 18 नर्सिंग होम का पंजीयन उन्होंने निरस्त कर दिया साथ ही 4 नर्सिंग होम जिन्होंने फायर एनओसी व अन्य दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराएं उनके भी पंजीयन निरस्त कर दिए।
साथ ही संबंधित नर्सिंग होमो को निर्देशित किया कि आदेश जारी दिनांक से नर्सिंग होम अस्पताल का संचालन बंद कर दें ,मरीजों की भर्ती न करते हुए पुराने मरीजों को समुचित उपचार उपलब्ध कराकर डिस्चार्ज अथवा निकटतम शासकीय अस्पताल में भर्ती करा कर इस कार्यालय को सूचित करें। जिन्होंने फायर एनओसी एवं अन्य दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए जिनके पंजीयन निरस्त हुए वह निम्नानुसार है। डीएनए हॉस्पिटल, दीपांजलि नर्सिंग होम ,ए. एम. हॉस्पिटल यूनिट रन बाय स्व. रहीम स्वास्थ्य सेवा समिति, स्वर्गीय गिरिजा देवी धर्मार्थ हॉस्पिटल।
आकाश हॉस्पिटल ,आयुष हॉस्पिटल ,सेंट्रल हॉस्पिटल, जे. एस. मेमोरियल हॉस्पिटल, दिव्या हॉस्पिटल ,जीवन ज्योति हॉस्पिटल, कालरा हॉस्पिटल, लिंक आर्टेमिस हार्ट सेंटर यूनिट आर्टेमिस कार्डियक केयर प्राइवेट लिमिटेड, मुस्कान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ,न्यू भारत हॉस्पिटल, न्यू सेंट्रल हॉस्पिटल ,न्यू आर.डी. हॉस्पिटल ,न्यू सरस्वती हॉस्पिटल ,पैराडाइज हॉस्पिटल, पृथ्वी हॉस्पिटल रन बाय श्री विशंभर किरार शिक्षा प्रसार समिति, आर.पी .प्रधान मेमोरियल हॉस्पिटल रन बाय चिकित्सा सेवा समिति, श्री पार्थ नेत्रालय एंड लेजर सेंटर रन वाय श्री पार्थ नेत्र फाउंडेशन,स्वास्तिक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल रन बाय स्वास्तिक फाउंडेशन सोशल वेलफेयर सोसाइटी।
0 Comments