परीक्षार्थियों से अपील परिवर्तित यातायात व्यवस्था का ध्यान रखकर अपने केन्द्र पर पहुँचें…
16 अप्रैल को ग्वालियर में 33 केन्द्रों पर होंगीं सीडीएस एवं एनडीए परीक्षाएँ
ग्वालियर। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सीडीएस एवं एनडीए परीक्षाएँ ग्वालियर में रविवार 16 अप्रैल को आयोजित होंगीं। ग्वालियर में सीडीएस परीक्षा के लिये 11 परीक्षा केन्द्र एवं एनडीए परीक्षा के लिये 22 केन्द्र बनाए गए हैं। दोनों परीक्षाओं में कुल मिलाकर 10 हजार 389 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे विद्यार्थियों से अपील की गई है कि 16 अप्रैल को मेला मैदान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में अम्बेडकर महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है, इस वजह से यातायात व्यवस्था परिवर्तित रहेगी। सभी परीक्षार्थी नई यातायात व्यवस्था का ध्यान रखकर अपने परीक्षा केन्द्र पर पहुँचें। इन परीक्षाओं को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित कराने के लिये कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नम्बर 0751-2446214 है।
यह कंट्रोल रूम 16 अप्रैल को प्रात: 7 बजे से परीक्षा सम्पन्न होने तक कार्यशील रहेगा। डिप्टी कलेक्टर संजीव खेमरिया ने बताया कि सीडीएस परीक्षा रविवार 16 अप्रैल को तीन सत्रों में प्रात: 9 बजे से 12 बजे, दोपहर 12 बजे से 2 बजे एवं अपरान्ह 3 बजे से 5 बजे तक होगी। इसी तरह एनडीए की परीक्षा दो सत्रों में प्रात: 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से अपरान्ह 4.30 बजे तक होगी।
0 Comments