G.NEWS 24 : 10वीं का परीक्षा परिणाम 89.78%, 12वीं का 75.52% रहा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने किया घोषित…

10वीं का परीक्षा परिणाम 89.78%, 12वीं का 75.52% रहा 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 25 अप्रैल को यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम की घोषणा कर दी। छात्रों से अपील है कि वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर परिणाम देखें। परीक्षा परिणाम प्रयागराज में स्कूल शिक्षा विभाग के मुख्यालय से जारी किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टॉपर्स के नामों की घोषणा की गई। एक साथ जारी हुआ हाईस्कूल और इंटर का परिणाम, उत्तीर्ण होने के लिए 33 फीसदी अंक अनिवार्य हैं। 

12वीं के टॉपर -

  • रैंक 1: सुभाष छाबड़ा, महोबा
  • रैंक 2: सौरव गंगवार, पीलीभीत
  • रैंक 3:अनामिका, इटावा
  • रैंक 3: प्रियांशु उपाध्याय, फतेहपुर
  • खुशी, फतेहपुर सुप्रिया, सिद्धार्थनगर

यूपी बोर्ड 10वीं के टॉपर -

  • प्रियांशी सोनी, सीतापुर
  • सुशांत पाण्डेय, कानपुर देहात
  • निस्ताक नूर, अयोध्या 

मुरादाबाद 10वीं के टॉपर्स -

  •  उन्नति: 90.60%
  • आलिया: 90. 60%
  • गानिया: 90. 60%
  • प्रगति: 90. 67%

Reactions

Post a Comment

0 Comments