थाना ठाटीपुर व मुरार पुलिस की संंयुक्त कार्यवाही...
फर्जी सीएससी आईडी बनाने के नाम पर ठगी करने वाले 05 लोग हिरासत में
ग्वालियर। विगत दिवस फरियादी मनोज कुशवाह निवासी ए.बी. रोड़ बहोड़ापुर द्वारा थाना ठाटीपुर में सीएससी आईडी बनाने के नाम पर ठगी करने की लिखित शिकायत की गई। उक्त शिकायत पर अति. पुलिस आीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) राजेश डण्डोतिया को उक्त प्रकरण के संबंध में थाना ठाटीपुर एवं थाना मुरार पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर उक्त प्रकरण में वांछित आरोपियों की तस्दीक कर पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में थाना प्रभारी ठाटीपुर निरी। विनय शर्मा द्वारा शिकायत में आये तथ्यों के आधार पर उक्त ठगी की बारदात को अंजाम देने वाले ठग व कंपनी के विरूद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण पंजीबद्ध कर उनकी तलाश हेतु थाना ठाटीपुर व थाना मुरार पुलिस बल की संयुक्त टीम को लगाया गया। दौराने जांच थाना प्रभारी ठाटीपुर निरीक्षक विनय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा फरियादी के बताये अनुसार कोडेक्स कंपनी के मयूर मार्केट स्थित हॉल नं. एम-09 प्रथम तल पर पहुंचकर कंपनी के मैनेजर व वहां काम कर रहे दो पुरूष व दो महिला कर्मचारियों को पकड़ लिया।
पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये कर्मचारियों से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि उक्त कंपनी का मुख्यालय मोदी नगर, गाजियाबाद में स्थित है कंपनी का मालिक आईथन टॉवर, सेक्टर-62, नोयडा में निवास करता है। पुलिस टीम द्वारा मौके पर से कंपनी के कर्मचारियों द्वारा उपयोग किये जा रहे 08 मोबाइल, 02 लेपटॉप को जप्त किया गया। कंपनी के मैनेजर से पूछताछ करने पर उसके द्वारा देश के कई राज्यों के लोगों को सीएससी आईडी के नाम पर ठगी का शिकार बनाना स्वीकार किया गया।
पुलिस टीम द्वारा उक्त सभी आरोपियों को थाना ठाटीपुर के अपराध क्रमांक 186/23 धारा 420,406 भादवि में पकड़ा जाकर उनसे प्रकरण के संबंध में पूछताछ की जा रही है। ज्ञात हो कि विगत दिनों फरियादी मनोज कुशवाह निवासी ए0बी0 रोड़ बहोड़ापुर ने थाना ठाटीपुर आकर एक लिखित शिकायत की गई। कि कुछ दिनों पूर्व फरियादी के मोबाइल पर सीएससी आईडी बनावाने के लिये कोडेक्स कंपनी से कॉल आया जिसमें कंपनी के कर्मचारी द्वारा आईडी के रजिस्ट्रेशन हेतु 3500 पये की मांग की गई।
इसके उपरांत कभी ट्रेनिंग के नाम पर व कभी अन्य चार्जेस के नाम पर मुसे पैसे मांगे जो मेरे द्वारा भेज दिये गये थे। इस प्रकार मेरे द्वारा कुल 51000/- रुपये उक्त व्यक्तियो को यूपीआई के माध्यम से भेजे गये। उक्त व्यक्तियो द्वारा मेरी कोई आईडी नही बनाई गई वल्कि उनके द्वारा मुसे और पैसो की माँग की गई। मुे गडबडी लगने पर मेरे द्वारा थाना ठाटीपुर में उक्त कंपनी के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराई गई।
आरोपियों से दो लेपटॉप एवं आठ मोबाइल बरामद किये गये।उक्त कार्यवाही करने में थाना प्रभारी ठाटीपुर निरीक्षक विनय शर्मा, थाना ठाटीपुर टीम- उनि. अशोक कुशवाह, प्रआ शिवशांक पाण्डेय, बेताल सिंह, आर यतेन्द्र राणा, रंजीत गुर्जर, आकाश तोमर, जयहिंद जादौन, थाना मुरार टीम- उनि कमल किशोर पाराशर आर दिनेश राजावत, योगेन्द्र गुर्जर, योगेन्द्र सिकरवार, नीरज यादव, राजू मोंगिया, पंकज तोमर एवं सायबर क्राईम सेल के उनि धर्मेन्द्र शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।
0 Comments