स्मार्ट सिटी के प्रगतिरत कार्यो की समिक्षा ...
स्मार्ट रोड परियोजना के क्रियांवयन को तेज गति से तय समयसीमा मे करे पूर्ण : संभागीय आयुक्त
ग्वालियर l स्मार्ट रोड परियोजना शहर के विकास के लिये काफी महत्वपूर्ण है इसलिये जरुरी है कि इस परियोजना के तहत किये जा रहे विभिन्न कार्यो को तेज गति से समयसीमा मे पूर्ण किया जाये। संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने यह बात आज सोमवार को स्मार्ट सिटी के तहत स्मार्ट रोड परियोजना की समीक्षा बैठक मे कही। स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर मोतीमहल में आयोजित इस बैठक में स्मार्ट रोड परियोजना के अंतर्गत किये जा रहे कार्यो की विस्तार से समीक्षा की गई। और कार्यो को समय सीमा में कैसे पूर्ण किया जा सकता है इसकी रणनीति भी बनाई गई। बैठक में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर, संयुक्त संचालक नगर एवं ग्राम निवेश बी के शर्मा सहीत विभागीय अधिकारी व संबंधित निर्माण एजेंसी के उच्च अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक मे संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने कहा कि स्मार्ट रोड परियोजना के तहत शहर में अलग अलग फेज मे जो भी कार्य प्रगतिरत है और आगे प्रारम्भ किय़े जाने है, उन सब को समय सीमा मे पूर्ण करने का समयवार कार्यक्रम निधारित किया जाये। उन्होने कहा कि प्रयास होना चाहिये कि कार्य़ में जो भी इश्यु आ रहे है वह तत्काल रुप से आपसी समन्यवय से हल करके कार्य को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाये ताकि शहरवासियो को इसका लाभ समय पर मिल सके। बैठक में संभागीय आयुक्त श्री सिंह नें निर्देशित किया कि एलएनटी अपने कार्य की साफ्ताहिक कार्य योजना बनाकर स्मार्ट सिटी को अवगत कराये वही उन्होने स्मार्ट सिटी की पीडीएमसी को भी निर्देशित करते हुये कहाँ कि वह कार्ययोजना के हिसाब समय पर डिजायन औऱ ड्राइंग को संबंधित निर्माण एजेंसी को उपलब्ध कराये ताकि कार्य में किसी भी प्रकार की लेटलतीफी ना हो।
बैठक में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने संबंधित निर्माण एजेंसी के अधिकारियो को निर्देशित किया कि वह प्रत्येक कार्य़ स्थल पर श्रमिको की संख्या औऱ संबंधित मशीनरी को बढाकर कार्य की रफ्तार तेज कर हर हाल में समय सीमा मे स्मार्ट रोड के कार्य को पूर्ण करे। उन्होने सीईओ नीतू माथुर को निर्देशित किया कि यदि संबंधित निर्माण एजेंसी द्वारा कार्य़ मे लापरवाही की जाये तो उसके खिलाफ वैधानिक रुप से सख्त से सख्त कार्य़वाही की जाये। बैठक मे एलएनटी कंपनी को निर्देशित किया कि वह वीर सावरकर रोड मे फिनिसिंग का जो भी कार्य शेष रह गया है उसे तुरन्त पूरा करे इसके साथ ही रोड निर्माण के दौरान ग्रीनरी और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करे। वही उन्होने निर्देशित किया कि भुगतान प्रक्रिया प्रतिमाह होनी चाहिये एवं फिजीकल और फाइनेंशियल में 5 प्रतिशत से अधिक अंतर नही होना चाहिये। इस अवसर पर स्मार्ट सिटी सीईओ नीतू माथुर ने स्मार्ट रोड परियोजना के तहत किये जा रहे विभिन्न कार्यो की प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी साझा की। श्रीमती माथुर ने अधिकारियो को स्मार्ट रोड परियोजना के तहत प्रगतिरत राजपायगा, कम्पू, आमखो रोड की जानकारी साझा करते हुये इस परियोजना के तहत आगे बनाई जाने वाली अन्य रोड के बारे में भी विस्तार से जानकारी साझा की।
एलीवेटेड रोड़ निर्माण की समीक्षा
संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने स्वर्ण रेखा नदी पर बनने वाले एलीवेटेड रोड़ के निर्माण कार्य की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शहर के लिये ये बहुत ही महत्वपूर्ण परियोजना है। इसका कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किया जाए, ताकि आम जनों को बेहतर आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो सके। बैठक में बताया गया कि प्रथम चरण में हजीरा क्षेत्र से फूलबाग तक के एलीवेटेड रोड़ के निर्माण का कार्य प्रगति पर है। निर्माण कार्य पूरी गति के साथ चलाया जा रहा है। निर्धारित समय-सीमा में इसे पूर्ण कर लिया जायेगा।
0 Comments