अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष...
दिमनी से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे सुरेन्द्र सिंह तोमर
मुरैना । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह तोमर ने गुरुवार को होटल शिवाया में पत्रकारों से रूबरू होकर कहा है कि अवैध रेत उत्खनन प्रशासन की आंखों के सामने हो रहा है,अवैध रेत से भरी ट्रॉलियां भरकर जा रही हैं ,पुल के नीचे मंडी लगी हुई मिलती हैं, इसके बाद भी प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। उन्होंने कहा यदि क्षत्रिय महासभा का कोई विधायक होता तो विधानसभा में अवैध उत्खनन पर जरूर सवाल रखता और कार्रवाई भी होती इसलिए अपने लोगों को आगे लाना बहुत आवश्यक है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जब कोई कार्यवाही अन्याय के विरुद्ध नहीं होती है तो क्षत्रियों को खड़ा होना चाहिए।
बरवाई की एक घटना पर जोर डालते हुए उन्होंने कहा है लड़की गायब होने के बाद आज तक पता नहीं चला और कोई नेता कुछ नहीं कर पाये, कुछ दिनों तक बात चली और बंद हो गई। तोमर ने कहा कि मैं किसी पार्टी का नहीं हूं और ना ही किसी पार्टी के नेता के सामने जाता हूं ,में निर्दलीय रूप से दिमनी विधानसभा से चुनाव लड़ूंगा ।यहाँ बता दें कि दिमनी विधानसभा से वर्तमान में क्षत्रिय समाज के ही कुंवर रविंद्र सिंह तोमर कांग्रेस से विधायक हैं फिर भी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अपने समाज को वहां प्रतीत नहीं मानते इसलिए वह स्वयं चुनाव लड़ना चाहते हैं।
उनका कहना है मुझे उन लोगों से सख्त नफरत है जो नेताओं के तलवे चाटते हैं ,सूटकेस भर के लेकर जाते हैं, उन्हीं को पार्टी टिकट देती हैं। पार्टियों में लोगों की कोई अहमियत नहीं है, नहीं वह समाज के प्रति संवेदना रखते हैं।इसी कारण बेरोजगारी फैल रही है और युवा दर-दर भटक रहा है। रेत की रॉयल्टी और खदानों को अगर युवाओं को दे दिया जाएगा तो न केवल रोजगार मिलेगा बल्कि बेरोजगारी भी कम होगी, लेकिन इस तरफ कोई भी पहल नहीं करना चाहता इसलिए अधिकांश का राजनीति में अपना दखल हो और अपने लोग होना चाहिए, तभी हम समाज को न्याय दे पाएंगे? ।इस अवसर सोना सिंह तोमर को महिला जिला अध्यक्ष भी बनाया गया है ।उन्होंने इस अवसर पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
0 Comments