G News 24:भगवान् परशुराम की पालकी यात्रा के स्वागत में शहीदों के नाम से बनें द्वार

 फूलों के गलीचे पर निकलेगी परशुराम पालकी

भगवान् परशुराम की पालकी यात्रा के स्वागत में शहीदों के नाम से बनें द्वार



ग्वालियर l भगवान श्री परशुराम पालकी समिति ग्वालियर द्वारा अक्षय तृतीया दिनांक 22 अप्रैल शनिवार को सुबह 7-00 बजे से नई सड़क, आप्टे एवं वावन पायगा में स्थित सौ साल से अधिक पुराना उत्तर भारत का एक मात्र प्राचीन  श्री परशुराम परिवार मंदिर से भगवान श्री परशुराम पालकी सकल हिन्दू समाज द्वारा निकाली जाएगी। जिसमें बीस से अधिक  समाजों की भागीदारी व  ब्राह्मण उपवर्ग व  संगठनों के साथ सर्व प्रथम महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार श्री परशुराम अमृत कलश सिर पर धारण करेंगी।

वार्ड 43 के पार्षद संजय सिंघल भगवान श्री परशुराम पालकी के लिए फूलों का गलीचा बिछा कर भक्तों को पगड़िया पहनाकर स्वागत करेंगे। हिन्दू महासभा ग्वालियर के जिला अध्यक्ष लोकेश शर्मा ने कहा कि शहीदों, क्रांतिकारियों के नाम शहीद भगत सिंह द्वार वीरांगना लक्ष्मीबाई द्वार वीर सावरकर द्वार शहीद मंगल पांडे द्वार महाराणा प्रताप द्वार ब्रह्म शिरोमणि आनंद नारायण गौड़  द्वार सहित  अनेकों स्वागत द्वार बनाए गए हैं। 

भगवान परशुराम जी की कर्मस्थली जमदारा से लाया अमृत 351 कलशों में मय रूद्राक्ष के साथ नई सड़क पर 21 अप्रैल को सायंकाल ठीक 6-00 बजे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन ब्राह्मण संगठन व उपवर्ग के अध्यक्ष गण, विदेशों में रहने वाले भगवान श्री परशुराम जी के भक्तों द्वारा भी प्रभू श्री परशुराम पालकी में शामिल होकर अपनी श्रद्धा भावनाओं को व्यक्त करेंगे।

प्रमोद मिश्रा द्वारा मथुरा के साईं शक्ति रासलीला मंडल द्वारा भगवान विष्णु जी,लक्ष्मी जी रथों पर सवार होंगे,श्री कृष्ण -राधा जी मनमोहन नृत्य करते  भगवान  विष्णु जी के छठे अवतार भगवान श्री  परशुराम जी की पालकी यात्रा में मुख्य आर्कषण का केंद्र चलेंगे।नई सड़क, गस्त का ताजिया, श्री राम मंदिर चौराहा, ऊंट पुल, हाईकोर्ट से सनातन धर्म मंदिर तक का मार्ग को भगवान परशुराम मय बनाया गया है जिसमें अनेकों समाजों, संस्थाओं द्वारा स्वागत द्वार एवं भगवान श्री परशुराम पालकी में विराजमान प्रभू की आरती उतारी जाकर अपनी आस्था व्यक्त की जाएगी।

भगवान श्री परशुराम जी की पालकी में ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर,पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा , महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार, विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार , मध्य प्रदेश बीज विकास निगम के चेयरमैन मुन्नालाल गोयल, विधायक प्रवीण पाठक, पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल,पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा,मध्य प्रदेश वास एवं वास शिल्पी बोर्ड निगम के चेयरमैन घनश्याम पिरोनिया, राजेश सोलंकी, मध्य प्रदेश चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द पाराशर, क्षत्रिय समाज से ब्रजेंद्र सिंह जादौन लालजी,, कायस्थ समाज के नूतन श्रीवास्तव,पाल बघेल समाज से राकेश पाल, अशोक पाल, अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश ऐरन, माहौर वैश्य समाज के दिनेश बांदिल,सिन्धी समाज के श्रीचंद पंजाबी, भीष्म पमनानी, सहित सभी उपवर्गीय ब्राह्मणों संगठन, समाजसेवियों के कन्धों पर निकलेगी। जो ग्वालियर में बड़े पैमाने पर सामाजिक समरसता का संदेश देंगी।

सर्व प्रथम भगवान श्री परशुराम कलश को महापौर डॉ श्रीमती शोभा सिकरवार सिर पर धारण करेंगी।

पालकी समिति के अध्यक्ष तीरथ मिश्रा, स्वागताध्यक्ष प्रकाश नारायण शर्मा,संयुक्त अध्यक्ष राम नारायण मिश्रा, महामंत्री सोनू बाजपेयी, युवा संयोजक नितिन मिश्रा, प्रवक्ता गिर्राज गुरु,महिला संयोजिका लक्ष्मी शर्मा,स्वागत सचिव रामनिवास शर्मा पंडित जी, संयुक्त महामंत्री गणश्यामबाबू शर्मा,हेमंत एडीसन शर्मा,रवींद्रनाथ नायक,कोषाध्यक्ष मुन्नालाल शर्माअविनीस गौड़ आदि ने सकल हिन्दू समाज से अपील करती है कि भगवान श्री परशुराम पालकी के कार्यक्रम में शामिल होने एवं धर्म लाभ लेने की अपील की है ।    

Reactions

Post a Comment

0 Comments