कुरुक्षेत्र से गायब नाबालिग बच्चों को ...
क्राईम ब्रांच और जीआरपी ने आरोपी हरिकृष्ण व्यास और उसके साथी से कराया मुक्त
ग्वालियर। क्राईम ब्रांच और जीआरपी की संयुक्त कार्यवाही में मात्र भूमि शिक्षा मंदिर कुरुक्षेत्र हरियाणा से चार नाबालिगों के साथ भागे आश्रम के कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर नाबालिगों को सुरक्षित पकड़ने में सफलता मिली है। हरियाणा कुरुक्षेत्र से मिली सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, के निर्देश पर पुलिस द्वारा गुम बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी करने की मुहिम शुरू की । उल्लेखनीय है कि 20 अप्रैल को हरियाणा पुलिस द्वारा सूचना दी गई कि मातृभूमि सेवा मिशन द्वारा संचालित मातृभूमि शिक्षा मंदिर, कुरुक्षेत्र, हरियाणा से गायब चार नाबालिग बालक संस्था के कार्यकर्ता के साथ ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर है। जिस पर से एसपी ग्वालियर द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश दंडोतिया की अगुवाई में क्राईम ब्रांच की टीम को थाना जीआरपी पुलिस से समन्वय कर उक्त सूचना की तस्दीक कर अपहृत बालकों को सकुशल दस्तयाब करने के लिये निर्देशित किया।
सूचना की तफ्तीश पूरी होने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सीएसपी लश्कर/डीएसपी अपराध श्री सियाज़.के.एम,भापुसे, डीएसपी अपराध द्वितीय श्री संदीप मालवीय, डीएसपी जीआरपी ग्वालियर श्रीमती शुभा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच ग्वालियर एवं जीआरपी ग्वालियर की संयुक्त टीम को ग्वालियर रेलवे स्टेशन कार्यवाही हेतु लगाया गया। क्राईम ब्रांच व जीआरपी पुलिस की टीम द्वारा ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर उक्त नाबालिक बालकों को तलाश किया। पुलिस टीम को तलाशी के दौराने ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर तीन बालक संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए मिले, जिनसे पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की तो उन्होने बताया कि हमें आश्रम के कार्यकर्ता द्वारा बहला फुसलाकर कर ग्वालियर लाया गया था, उक्त कार्यकर्ता द्वारा हमें स्टेशन पर बैठाकर हमारे एक अन्य साथी को लेकर कहीं चला गया और अभी तक नहीं आया है।
जिस पर से पुलिस टीम द्वारा उक्त तीनों नाबालिकों को दस्तयाब कर चाइल्ड हेल्प लाइन के सुपुर्द किया गया और आश्रम के कार्यकर्ता तथा चौथे नाबालिग बच्चे की तलाश की गई। तकनीकी सहायता के आधार पर पुलिस टीम को ज्ञात हुआ कि बच्चों को अपने साथ लेकर आया आश्रम का कार्यकर्ता डीडवाना ओली, लश्कर का रहने वाला है। उक्त जानकारी के आधार पर डीडवाना ओली और बाड़ा क्षेत्र में आश्रम के कार्यकर्ता तथा चौथे नावालिग बच्चे की तलाश प्रारम्भ की गई तो पुलिस को महाराज बाड़ा पर उक्त आश्रम का व्यक्ति एक नाबालिग बच्चे के साथ घूमता हुआ मिल गया, जिसे क्राईम टीम द्वारा अपनी अभिरक्षा में लेकर जीआरपी ग्वालियर के सुपुर्द किया गया। पुलिस द्वारा दस्तयाब किये गये नाबालिग बालक को चाइल्ड हैल्प लाइन के सुपुर्द किया गया और आश्रम कार्यकर्ता व बच्चों के सकुशल मिलने के संबंध में कुरूक्षेत्र पुलिस को सूचित किया गया। कुरूक्षेत्र पुलिस टीम प्रभारी सउनि महेन्द्र सिंह द्वारा ग्वालियर आकर जीआरपी ग्वालियर के माध्यम से चाइल्ड हेल्प लाइन से चारों नाबालिग बच्चों को अपनी सुपुर्दगी में लिया गया एवं जीआरपी से आश्रम कार्यकर्ता को अपनी अभिरक्षा में लिया।
बीस अप्रैल को हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिले के थाना कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में फरियादी बाबूराम अध्यापक मातृभूमि शिक्षा मंदिर कुरूक्षेत्र,हरियाणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आश्रम के चार नाबालिग बच्चे व आश्रम में कार्यरत हरीकृष्ण व्यास बिना सूचना दिये कहीं चले गये हैं। उक्त सूचना पर थाना कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में अप0क्र0 173/2023 धारा 365 भादवि का कायम किया गया। नाबालिगों को सुरक्षित आरोपी के के पंजे से मुक्त कराने में प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी श्रीमती नरेश गिल, थाना प्रभारी जीआरपी ग्वालियर बबीता कठेरिया, क्राईम ब्रांच टीम- सउनि0 राजीव सोलंकी, प्र.आर0 रामबाबू सिंह, आर0 गौरव आर्य, अरुण पवैया, अनिल मौर्य जीआरपी टीम- प्र.आर. संतोष शुक्ला, आरक्षक जितेन्द्र घाकड़, प्रशांत शर्मा, हरीशंकर शर्मा, रूपेश कौशिक की सराहनीय भूमिका रही।
0 Comments