G News 24 : अपने ही बेटे के बच्चे की 'मां बनी महिला

 उसकी 'आखिरी ख्वाहिश की ख़ातिर ...

अपने ही बेटे के बच्चे की 'मां बनी महिला


एक महिला ने यह कहकर सबको हैरान कर दिया है कि उसने एक हफ्ते पहले जिस बच्ची को गोद लिया है, उसे उसके ही बेटे ने जन्म दिया है. महिला का कहना है कि यह उसके बेटे की आखिरी इच्छी थी.सोशल मीडिया के जरिए पिछले कई दिनों से अजीबो गरीब रिश्तों के बारे में काफी कुछ सुनने और पढ़ने को मिल रहा है. किसी ने सौतेले पिता से ही शादी रचा ली, तो किसी को छह साल बाद पता चला कि जिससे उसकी शादी हुई और दो बच्चे हुए, वो उसकी सगी बहन है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपने ही बेटे के बच्चे को गोद लिया है. यानी, अब ये महिला बच्ची की केवल दादी ही नहीं, बल्कि उसकी मां भी कहलाएगी. l

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एना ओब्रेगॉन नाम की एक 68 वर्षीय स्पेनिश टीवी एक्ट्रेस ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि उन्होंने सरोगेसी से जिस बच्ची को गोद लिया है, वो उनके ही बेटे ने जन्म दिया है. लेकिन आपको बता दें कि मां-बेटे के बीच कुछ भी गलत नहीं था. महिला के मुताबिक, यह उनके बेटे की आखिरी ख्वाहिश थी, जो कि अब दुनिया में नहीं है.एना के बेटे की 27 साल की उम्र में कैंसर से मौत हो गई थी. तब उसने अंतिम इच्छा जताई थी कि मरने से पहले वह अपने बच्चे को दुनिया में लाना चाहता है. 2020 में एलेस लेक्विओ की मौत से पहले उनके स्पर्म को न्यूयॉर्क में फ्रीज कर प्रिजर्व कर लिया गया था. जिस महिला ने बच्ची को सरोगेसी के जरिए जन्म दिया है, वो फ्लोरिडा में रहने वाली क्यूबा मूल की बताई जा रही है. हालांकि, एक्ट्रेस के खुलासे के साथ ही स्पेन में सरेगेसी की बायोएथिक्स और बच्चों के निजता के अधिकार को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है.l

स्पेन सरकार ने क्या कहा ?

स्पेन में सरोगेसी गौरकानूनी है, लेकिन विदेश में पैदा हुए बच्चे को गोद लिया जा सकता है. हालांकि, इस मामले पर स्पेन सरकार की राय थोड़ी अलग है. इक्वलिटी मिनिस्टर आइरीन मोंटेरो ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए इस प्रथा को महिलाओं के खिलाफ हिंसा का रूप बताया है. वहीं, गठबंधन की सोशलिस्ट पार्टी का कहना है कि अन्य देशों में सरोगेट का उपयोग करने से रोकने के लिए कानून को बदलने की जरूरत है l

Reactions

Post a Comment

0 Comments