यातायात जागरूकता घाटीगाँव पुलिस ने अपनाया अनोखा तरीका !
यातायात पुलिस ने वाहन चालकों का करवाया निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण
ग्वालियर l पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चन्देल,भापुसे के निर्देश पर अति पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) ऋषिकेश मीना,भापुसे के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा ग्वालियर जिले में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं को कम करने एवं आमजन में यातायात नियमों के प्रति जागरुकता लाने के लिए यातायात जागरुकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
30 अप्रैल तक चलने वाले उक्त सप्ताह के चतुर्थ दिवस में यातायात पुलिस द्वारा गोले का मंदिर चौराह, बस स्टेण्ड तिराहा एवं केआरजी कॉलेज तिराह पर बीआईएमआर, एएसजी आई हॉस्पिटल एवं रोटरी क्लब के सहयोग से सवारी वाहनों क्रमशः विक्रम/ आटो/ई-रिक्सा एवं बसों के चालकों का निःशुल्क नेत्र/स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र/स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में अति पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) ऋषिकेश मीना,भापुसे एवं अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी अपना मेडीकल परीक्षण कराया। शिविर में लगभग एक सैकड़ा वाहन चालकों का ब्लड प्रेशर, शुगर एवं नेत्र परीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 119 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जाकर 43600/- रुपये का समन शुल्क वसूला गया। इस अवसर पर सवारी वाहन के चालकों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की गई।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के चतुर्थ दिवस में उक्त कार्यवाही के दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात नरेश अन्नोटिया, उप पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कनपुरिया, एवं थाना प्रभारी यातायात पूर्व सूबेदार हिमांशु तिवारी, प्रभारी थाना यातायात मध्य सूबेदार श्रीमती सोनम पारासर, सूबेदार नीरज सिकरवार उपस्थित रहे एवं साथ ही बीआईएमआर,एएसजी आई हॉस्पिटल एवं रोटरी क्लब के डॉक्टर एवं उनकी टीम उपस्थित रही।
यातायात जागरूकता घाटीगाँव पुलिस ने अपनाया अनोखा तरीका !
आमजन को वाहन चलाते वक्त सुरक्षित रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। घाटीगाँव अनुभाग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयराज कुबेर के मार्गदर्शन में घाटीगाँव एसडीओपी संतोष पटेल व थाना प्रभारी घाटीगांव शैलेन्द्र सिंह द्वारा यातायात जागरूकता सप्ताह के तहत की गई वाहन चेकिंग के दौरान हेलमेट लगाकर मोटरसाइकिल चलाने वाले नागरिकों को पुलिस द्वारा गोल्डन ट्रॉफी, पत्नी बहन बेटी के नाम प्रशंसा पत्र व नगद ईनाम देकर सम्मानित किया गया ताकि इसे देखकर अन्य लोग भी हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित हों। इसके अलावा जो यातायात नियमांे का उल्लंघन करते हुए मिले उन्हें रोककर चालान काटा जाकर उन्हें हाथ मे गंगाजल देकर हेलमेट लगाने की शपथ दिलाई। ईनाम पाने वाले बहुत खुश नजर आ रहे थे और बहन बेटी ने प्रशंसा पत्र पढ़कर अत्यधिक प्रसन्न होती दिखी। चेकिंग के दौरान एक वाहन चालक टूटी हुई हेलमेट पहने हुए था जिसे चेकिंग कर रहे पुलिस अधिकारियों ने नगद ईनाम देकर नई हेलमेट खरीदने के लिए समझाइश दी। उक्त कार्यवाही के दौरान घाटीगाँव थाने का पुलिस स्टाफ व एसडीओपी घाटीगाँव का स्टाफ मौजूद रहा।
0 Comments