G News 24 : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने घोषित की परीक्षाओं की तारीख

 आगामी तीन माह में आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं की तारीख घोषित 

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने घोषित की परीक्षाओं की तारीख

भोपाल l मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने आगामी तीन माह में आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी है। सभी परीक्षाओं की समय-सारिणी के साथ नियमावली भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

छह मई तक होंगे आवेदन

समूह-1 उप समूह-1 के अंतर्गत वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी व अन्य पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 अप्रैल से शुरू की गई है, वहीं समूह-2 उप समूह 1 के अंतर्गत ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यपालिक) पदों की भर्ती के लिए संयुक्त परीक्षा होगी। सभी संयुक्त परीक्षा के लिए छह मई तक आवेदन होंगे।

तीन महीने में ये परीक्षाएं होंगी

  •  2 मई से माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2023 का आयोजन होगा।
  • 22 मई वन रक्षक एवं क्षेत्र रक्षक (कार्यपालिक) वन विभाग, जेल प्रहरी (कार्यपालिक), जेल विभाग संयुक्त परीक्षा-2023 का आयोजन होगा।
  • 8 जून से प्री नर्सिंग सलेक्शन टेस्ट-2020 की परीक्षा होगी।
  • 17 जून से ग्रुप-5 स्टाफ नर्स, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संयुक्त भर्ती परीक्षा-2023।
  • 2 जुलाई से ग्रुप-4, सहायक, ग्रेड-3 स्टेनोटाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर और अन्य संयुक्त परीक्षा 2023।
  • 15 जुलाई से वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी व वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, अन्य पदों के लिए परीक्षा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments