G News 24:फायर विभाग के कर्मचारी बहुत ही बहादुरी से करते हैं कार्य: महापौर

 साहसिक प्रदर्शन के साथ अग्निशमन सेवा सप्ताह का समापन...

फायर विभाग के कर्मचारी बहुत ही बहादुरी से करते हैं कार्य: महापौर 

ग्वालियर l  ग्वालियर शहर में होने वाली विभिन्न दुर्घटनाओं में निगम के कर्मचारी बिना अपनी जान की परवाह किए लोगों के जान माल की सुरक्षा करते हैं तथा बड़ी से बड़ी घटना को रोकने में मददगार होते हैं एवं बहुत ही बहादुरी से कार्य करते हैं। उक्ताशय के विचार महापौर डॉ शोभा सिकरवार ने आज नगर निगम ग्वालियर द्वारा आयोजित अग्निशमन सेवा सप्ताह के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने की। इस अवसर पर उपायुक्त अमरसत्य गुप्ता अपर आयुक्त आर के श्रीवास्तव, अपर आयुक्त वित श्रीमती रजनी शुक्ला उपायुक्त डॉ अतिबलसिंह यादव एवं मंच संचालन उपायुक्त डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव ने किया। 

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने कहा कि फायर के जांबाज कर्मचारियों को कार्य बहुत ही कठिन है लेकिन आप सभी इस कार्य में कुशल और प्रशिक्षित हैं। अब शहर का विस्तार होने के साथ ही शहर में अनेक हाईराईज भवन बन गए हैं तो आपके सामने चुनौतियां अधिक हैं। इसलिए आप सभ्ज्ञी निरंतर अपनी क्षमता व प्रशिक्षण में वृद्वि करते रहिए। निगम प्रशासन आपको हर आवश्यक सुविधा व संसाधन उपलब्ध कराएगा। नगर निगम द्वारा आयोजित अग्निशमन सेवा सप्ताह का आज समापन सिटीसेंटर स्थित फायर बिग्रेड के मुख्यालय पर किया गया। समापन के दौरान निगम के अग्नि सेवकों द्वारा विभिन्न प्रकार के साहसिक प्रदर्शन प्रस्तुत किये गये जैसे कि वह किसी दुर्घटना या अग्निकाण्ड के समय साहसिक प्रदर्शन कर लोगों के जानमाल की सुरक्षा करते हैं। 

कार्यक्रम के प्रारंभ में फायरब्रिगेड के जवानों द्वारा महापौर डॉ शोभा सतीश सिंह  सिकरवार को सलामी दी गई। तत्पश्चात फायर ब्रिगेडकर्मियों द्वारा झोपडी में लगी आग को बुझाने का रेस्क्यू दिखाया गया। इसके बाद हॉज पाईप ड्रिल का प्रदर्शन किया गया, जिसमें आग बुझाने के उपकरणों का प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात रेस्क्यू ड्रिल का प्रदर्शन तथा आपदात्मक स्थितियों में मकान इत्यादि गिरने पर फायर ब्रिगेडकर्मियों द्वारा दी जाने वाली तात्कालिक सहायता का भी प्रदर्शन किया गया। इसके पश्चात पेट्रोल की आग बुझाने के लिए किए जाने वाले रेस्क्यू का प्रदर्शन किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम के दौरान फायर विभाग के कर्मचारियों द्वारा पानी की बौछार द्वारा आसमान में तिरंगा झंडा बनाने का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के क्रम में विभिन्न ब्रांच पाईपों का प्रदर्शन कर्मचारियों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा साहसिक कार्य करने वाले फायर कर्मचारियों को प्रशस्तिपत्र देकर पुरूस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में फायर ऑफीसर ने फायर विभाग द्वारा की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान फायर कर्मचारियों द्वारा आपदात्मक स्थितियों में गैस रिसाव की परिस्थितियों में किस प्रकार सहायता दी जाती है, का भी जीवन्त प्रदर्शन किया गया। अग्निशमन की इस परिस्थितियों में नागरिकों के समक्ष बिजली, पेट्रोल से झोपडियों में लगी आग से बचाने के लिये फायर ब्रिगेडकर्मियों द्वारा प्रदर्शन किया। 

 इस अवसर पर उपायुक्त डॉ अतिबल सिंह यादव द्वारा बताया गया कि ग्वालियर नगर के समस्त नागरिक अपने-अपने घरों - प्रतिष्ठानों में अग्निशमन उपकरण जैसे - फायर एक्सटग्यूशर, फायर अलार्म, हाईडेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक डिटेक्शन सिस्टम आदि लगवाएं। इसके साथ ही होटल, विल्डिंग, हॉस्पीटल बिल्डिंग सहित सभी प्रमुख स्थानों पर फायर मॉकड्रिल होती रहनी चाहिये तथा अग्निशमन प्रशिक्षण शिविर लगाने चाहिए। जिसका उददेश्य है कि फायर ब्रिगेड विभाग के टेलीफोन नम्बर 101, 2438361, 2342101 की कभी रिंग करने की आवश्यकता ना पडे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments